Tata Motors दुनियाभर के सभी कंपनियों का तोड़ा घमंड – बेचे डाले 2150 यूनिट Electric Vehicle..

डेस्क : इस साल 2150 यूनिट की इलेक्ट्रिक पीवी सेल्‍स रही, इनमें से 1802 इलेक्ट्रिक कारों की सेल टाटा मोटर्स ने की इलेक्ट्रिक गाड़ि‍यां पेट्रोल-डीजल खर्च को खत्‍म करने के दावा करती है। इसी वजह से देश में इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर्स की सेल में इजाफा हो रहा है। एसएम इलेक्ट्रिक का का रे भी पीछे नहीं है। अप्रैल में कुल इलेक्ट्रिक पीवी सेल्‍स 2150 यूनिट रही, जो पिछले साल बेची गई 597 यूनिट की तुलना में 260.13 फीसदी ज्‍यादा है।

देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स (Tata Motors) का राज है। देश में अप्रैल में जितनी इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, उनमें 83.81 फीसदी टाटा मोटर्स की थी। कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स बेच रही है और उसकी मार्केट हिस्‍सेदारी 83.81 फीसदी पर बनी हुई है। एमजी मोटर इंडिया ने इस साल अप्रैल में 245 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गईं 148 इलेक्ट्रिक कारों से 65.54 फीसदी ज्‍यादा है। कंपनी ने मार्च में 95 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं। इस तरह उसने 157.89 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। ह्यूंदै (Hyundai India) की इलेक्ट्रिक कारों ने तो कंपनी ने इस साल अप्रैल में 23 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जो पिछले साल अप्रैल में बेची गईं 10 ईवी से दोगुना अधिक है।

कंपनी Kona EV ऑफर कर रही है। इस साल के आखिर तक वह Ioniq 5 को इंडिया में लॉन्‍च कर सकती है। महिंद्रा (Mahindra) की सेल इस साल अप्रैल में 13 इलेक्ट्रिक कारों तक पहुंच गई, जो पिछले साल अप्रैल में 4 यूनिट तक थी। कंपनी अभी eVerito इलेक्ट्रिक कार ऑफर कर रही है BMW ने अप्रैल में 17 कारें बेचीं। वह iX को ऑफर कर रही है, जिसके दाम सवा करोड़ रुपये के आसपास हैं। कंपनी ने मार्च में इस मॉडल की 9 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं उसने भी अप्रैल में सेल ग्रोथ दर्ज की है। मर्सडीज बेंज (Mercedes Benz India) ने अप्रैल में 10 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। ऑडी इंडिया ने अप्रैल में 8 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, लेकिन उसकी सेल ग्रोथ 50 फीसदी कम हुई है। कंपनी के पास etron और etron GT मॉडल हैं, जिनके दाम एक करोड़ रुपये से शुरू होते हैं।