Ind Vs Eng: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी क्या विराट कोहली करेगें टीम की कप्तानी? जानिए BCCI का फैसला

भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलेगी. मैच की शुरुवात से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए. रोहित के कोरोना पॉजिटिव आने पर यह अटकलें लगाई जा रही है कि टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) संभालेंगे. आपको बता दें यह 2021 दौरे का स्थगित टेस्ट मैच है. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. यह बढ़त कोहली की ही कप्तानी में मिली थी.

30 जून को फिर से होगा कोरोना टेस्ट

रोहित शर्मा फिलहाल आइसोलेशन में है. सिलेक्टिंग टीम के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि अभी कप्तानी पर फैसला लेने की कोई जल्दबाजी नही है. 30 जून को एक बार फिर रोहित का कोरोना टेस्ट होगा, रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह मुकाबले की अगुआई करेंगे. वह फिट है उन्होंने खेलने में कोई समस्या नही होनी चाहिए. सिलेक्टिंग टीम के अध्यक्ष चेतन शर्मा इंग्लैंड पहुंचेंगे और अगर कप्तानी निर्णय लेना होगा तो वह उस समय लेंगे।

प्रैक्टिस गेम से हुए थे बाहर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का शनिवार को कोविड टेस्ट हुआ. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 29 जून तक आइसोलेशन में रखा गया है. लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के अंतिम दिन रोहित मैदान पर नही आए. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली. आपको बता दें अभ्यास मैच से पहले रोहित, कोहली शॉपिंग करते नज़र आए थे.

संकटों का सामना कर रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम को पहले ही बड़ा झटका लगा है. उपकप्तान केएल राहुल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. अगर रोहित मैच से पहले ठीक नही होते तो टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर सकते है. कप्तानी पर आखिरी फैसला चेतन शर्मा इंग्लैंड पहुंचने के बाद करेगें.