Car Under 10 Lakh: आपके बजट में आएंगी Tata और Maruti की कारें, ये हैं 10 लाख के अंदर मिलने वाली गाड़ियां…

Car Under 10 Lakh: भारतीय बाजार में आए दिन नई कार लांच होती रहती हैं कंपनी हर बार कोशिश करती हैं कि वह कम बजट में अच्छी सुविधाएं दे पाए. आज हम आपको ऐसी पांच कार के बारे में बताएँगे जो जल्दी यह बाजार में आने वाली है और इनकी कीमत 10 लाख के अंदर ही है. जो लोग 10 लाख तक की कार खरीदन चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही खुशी की बात है. यह भारतीय बाजार में पांच शानदार कार आपके बजट के अंदर ही लांच की जाने वाली हैं. आइए जानते हैं इन 5 कारों के बारे में.

Hyundai Exter

Hyundai Idia Limited (HMIL) ने हाल ही में अपनी आगामी कार Exter SUV के प्रोफाइल के बारे में सभी को बताया है, साथ ही इस कार की डिजाइन के बारे में भी खुलासा किया गया है. कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस कार की बुकिंग के लिए 11000 रुपए की टोकन राशि का भुगतान करना होगा. यह कार 5 ट्रिम्स में मिलने वाली है जैसे EX, S, SX, SX(O), और SX (O) कनेक्ट. Hyundai का ये नया SUV मॉडल Tata Punch और Citroen 33 को टक्कर देगी. इस कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

Tata Nexon Facelift

Tata Nexon Facelift की लॉन्चिंग साल 2023 में अगस्त के महीने के आसपास की बताई जा रही है. इस कार की कीमत की शुरुआत 8 लाख रुपए से होने वाली है और वहीं दूसरी तरफ इस के टॉप वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो वह करीब 10 लाख रुपए की है यह कार Nexon suv का दूसरा मॉडल होने वाला है. आपको बता दें इसका पहला मॉडल साल 2017 में बाजार में आया था. बताया जा रहा है कि इस नए मॉडल की डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.

Maruti Suzuki New-Gen Swift and Dzire

Maruti Suzuki कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की बात की जाए तो वह Swift और DZire है. इसका एक न्यू जनरेशन मॉडल जल्दी ही देखने को मिलेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मॉडल साल 2024 के मिड में लॉन्च किया जाएगा. इस नए मॉडल में कई नए फीचर ऐड किए गए हैं जैसे कि इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जोकि 35kmpl से भी अधिक माइलेज देने में सक्षम होगा.

Tata Punch CNG

Tata Motars कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में अपनी Altroz CNG लॉन्च की है. अब बताया जा रहा है कि आगामी महीनों में अब Punch cng को भी लॉन्च किया जाने वाला है. इसमें डबल सिलेंडर टेक्निक देखने को मिलने वाली है जिसमें बूट फ्लोर के नीचे 30 लीटर के दो टैंक दिए जायेंगे. इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 77bhp की पावर पर 97nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाने वाला है.

Kia Sonet Facelift

हाल ही में Sonet Facelift को इसके टेस्टिंग पीरियड में देखा गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 में यह कार भारतीय बाजार में आ जाएगी. अगर इस कार की फीचर्स की बात की जाए तो Sonet सेगमेंट में एक लोडेड ऑफर बनी रहने वाली है और इसके अपडेट मॉडल में कुछ अच्छे और नए फीचर देखने की उम्मीद जताई जा रही है. पावर ट्रेन में यह 1.2 लीटर का प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर का CRDi डीजल और साथ ही 1.0 लीटर का TGDI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी.