लॉन्चिंग से पहले बिकने लगी Bajaj की ये बाइक, खरीदने वालो की लगी लाइन, जानें- कीमत और फीचर्स…

Bajaj Pulsar N160 : Bajaj की इस बाइक ने अपने शानदार लुक्स, पिकअप, सबसे हटकर स्टाइल और एवरेज से इस समय सबका दिल जीत लिया है. जिस बाइक के बारे में हम बात कर रहे हैं वह bajaaj की Pulsar Bajaj Pulsar N160है. और इस गाडी ने बाजार में आते ही तहलका मचा दिया है.

खंडेलवाल बजाज के GN राजेंद्र साह का कहना है कि जब ये गाडी शुरू में आयी थी तो लोगों ने इसे इतना ज्यादा पसंद किया कि लॉन्चिंग से पहले ही लोग इसे घर ले जाने के लिए तैयार थे. और तब से अब तक इसकी भारी संख्या में बिक्री बनी हुई है.

इसे खरीदने वाले जब कुछ युवाओं से बात की तो एक व्यक्ति को इसका Exhaust Note काफी ज्यादा अच्छा लगा और दूसरे को इसक लुक और एवरेज काफी ज्यादा पसंद आया.

फीचर्स: इस बाइक में शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRL और प्रोजेक्टर हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं और इसमें 164.82cc का इंजन 4-स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है.

ट्रांसमिशन: इस बाइक में 5 स्पीड वाला एक मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें एक फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी क्षमता 14 लीटर है और ये इंजन 8750rpm पर 15.7bhp की शक्ति और 6750rpm पर 14.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका वजन 152 से 154 किलोग्राम के बीच है.

बजाज की इस नयी बाइक में 17 इंच का ट्यूबलेस टायर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो गियर पोजीशन इंडिकेटर और समय बताता है. इसके फ्रंट में 300mm का डिस्क सिंगल/ड्यूल चैनल एबीएस के साथ और रियर में 230/280mm की डिस्क दी गयी है. इस बाइक में 37mm कि माप का टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है.

स्टॉक: पल्सर N160 2 वेरिऐंट्स सिंगल और ड्यूल एबीएस चैनल में मौजूद है. सिंगल चैनल वाले वेरिएन्ट की एक्स-शोरूम में कीमत 1.22 लाख और ड्युअल चैनल वाले वेरिएन्ट की कीमत 1.30 लाख रुपये है. आपको बता थे बिलासपुर के खंडेलवाल बजाज स्टोर में इसका स्टॉक उपलब्ध है.