मात्र इतने डाउनपेमेंट पर अपने घर ले जाएं नई 7 सीटर SUV किआ कारेन्स, बस इतनी मंथली EMI होगी, जानें-

डेस्क : इन दिनों भारतीय बाजारों में अलग-अलग कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार फोर व्हीलर वाहन को पेश किया जा रहा है, इसी बीच किआ मोटर्स ने भी भारत में अपनी नई शानदार एसयूवी किआ कारेन्स लॉन्च की है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है।

भारत में बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर देने आई कारेन्स को इंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत केवल 8.99 लाख की शुरुआती दामों में लॉन्च किया गया है, जो कि बड़ी फैमिली कार खरीदने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

बता दे की इस बेहतरीन किआ कारेन्स कार की बुकिंग जारी है और जल्द दी इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस किआ कारेन्स कार को खरीदना चाहते हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो ये भी बढ़िया है, आप सिर्फ एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इस किआ कारेन्स को अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद लोन, ईएमआई और इंट्रेस्ट रेट से जुड़ीं सारी जानकारियां आगे जानें।

अगर, इस नई एसयूवी किआ कारेन्स के बारे में बताएं तो प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे 5 ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश कारेन्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस बड़ी एसयूवी को 8 रंगों में पेश किया गया है। कारेन्स को डीजल-पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 21 Kmpl तक की है। यह कार देखने में तो काफी जबरदस्त है ही, साथ ही इसमें नए-नए फीचर्स की भी भरमार है।

किआ कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की एक्स शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.06 लाख रुपये है। आप चाहें तो इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस भी करा सकते हैं और यह काफी आसान है। आप इस एसयूवी की कीमत का 10% यानी 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको 5 साल की अवधि के लिए 9.06 लाख रुपये के करीब लोन मिलेगा और अगर ब्याज दर 9 पर्सेंट रहती है तो आपको अगले 5 साल तक के लिए ईएमआई के रूप में हर महीने 18,811 रुपये देने होंगे। 5 साल के लिए किआ कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.2 लाख रुपये के करीब ब्याज लग जाएगा।