केवल 1 लाख डाउनपेमेंट पर घर ले जाए Maruti Swift-CNG! जानें – ऑफर के बारे में…

Maruti Swift-CNG : मारुति सुजुकी की मार्केट में कई टॉप सेलिंग कार है. उन्हीं में से एक स्विफ्ट है जिसे दो CNG वेरिएंट से जोड़ा गया है. जिसमे एक VXI CNG और ZXI CNG हैं. अच्छी बात ये है की आप महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर स्विफ्ट CNG का फाइनैंस करा सकते हैं. हालांकि इसके बाद आपको कितना लोन दिया जाएगा और किस ब्याज दर से होगा. ये सारी डिटेल्स नीचे दी गई है.

Maruti Suzuki Swift CNG Easy Finance Details: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी एक पहचान बना चुकी है. लोगों ने इसे काफी लोकप्रिय बना दिया है. लेकिन कंपनी की टॉप सेलिंग कार स्विफ्ट को हर महीने हजारों लोग अपने घर ले जाते हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.03 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि मारुति ने पिछले साल ही स्विफ्ट के दो CNG वेरिएंट पेश किए, जिसमे एक VXI सीएनजी और ZXI सीएनजी हैं. यह अपने शानदार लुक,डिजाइन और फीचर्स के साथ ही 30.9 km/kg तक की माइलेज से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बन चुकी है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXI सीएनजी लोन डाउनपेमेंट EMI डिटेल्स

बता दे कि, Maruti Suzuki Swift – VXI सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑन-रोड प्राइस 8,95,019 रुपये तक जाती है. लेकिन अगर आप Swift VXI सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट पर फाइनैंस करवा रहे हैं तो फिर आपको यह 7,95,019 रुपये तक लोन चुकाना पड़ेगा. यानी आप अगर 9 % ब्याज दर पर 5 साल तक के लिए लोन करवा रहे हैं तो आपको 60 महीनों तक 16,503 रुपये हर महीने किस्त के रूप में जमा करना होगा.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ZXI – CNG लोन डाउनपेमेंट EMI डिटेल्स

Maruti Suzuki Swift, ZXI-CNG: की एक्स शोरूम कीमत 8.53 लाख रुपये से शुरू होती है जो ऑन-रोड 9,70,530 रुपये तक जाती है. वही आप स्विफ्ट ZXI सीएनजी को 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ घर ले जा सकते हैं. तो फिर आपको 8,70,530 रुपये लोन चुकाना पड़ेगा, और लोन 5 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर से देना होगा.यानी आपको अगले 5 साल तक 18,071 रुपये महीने किस्त के रूप में चुकाना होगा.