Toyota Fortuner की 144 फीसदी बिक्री बढ़ी! जानिए क्यों है बेस्ट सेलिंग कार?

भारतीय बाजार जब से एसयूवी Toyota Fortuner (SUV Toyota Fortuner) ने दस्तक दी है. तब से ही यह अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है. इसके बाद कही फॉक्सवैगन टिगुआन, जीप मेरिडियन और एमजी ग्लॉस्टर जैसी पावरफुल गाड़ियो का नाम हैं. आइए आज आपको इनकी कीमतें के बारे में बताते हैं.

Top Selling Fullsize SUVs In India: आज भारतीय कार बाजार में फुलसाइज SUV का मार्केट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और लोग भी महंगी SUV को खूब खरीद रहे हैं. फुलसाइज एसयूवी की बात होती है. तो सबसे पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम आता है.लेकिन इसके अलावा भी कई पावरफुल और महंगी एसयूवी की हर महीने बेची जाती है.

हालांकि, इस पावरफुल सेगमेंट में जीप, एमजी मोटर के साथ साथ स्कोडा और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों के वाहनों को देख सकते है जो अपने प्रोडक्ट पेश किए हैं और लोगो ने इसे काफी प्यार भी दिया है. वही बात पिछले महीने कि करे तो, टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री में 144 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई. ये तो बात दूसरी है लेकिन चलिए आज हम आपको भारत में सबसे अधिक बिक रहीं 5 फुलसाइज SUV की प्राइस के बारे में जान लेते है.

किसे कितना ग्राहकों से प्यार मिला?

बीते मई महीने में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली फुलसाइज SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर रही. मई में इस 7 सीटर पावरफुल SUV को 2887 से ज्यादा लोगों ने खरीदा और इसकी बिक्री में 144 % का सालाना इजाफा देखा गया. जबकि मई 2022 में Toyota fortuner केवल 1184 यूनिट बिका था. वही दूसरे नंबर पर जीप मेरिडियन बनी रही, जिसे 418 से अधिक लोगों ने खरीदा और तीसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर बनी हुई है. जिसकी बिक्री में लगभग 325 % की एनुअल ग्रोथ देखने को मिली और इसे 217 ग्राहकों ने खरीदा.

कितनी है कीमत भी देख लें?

1. टॉप सेलिंग के मामले में सबसे पहला नाम फुल साइज SUV Toyota fortuner रही जिसका कीमत एक्स शोरूम 32.59 लाख रुपये से शुरू होकर 50.34 लाख रुपये तक जाती है.

2. जीप मेरिडियन 32.95 लाख रुपये से शुरू होती है जो 38.52 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस तक है.

3. एमजी ग्लॉस्टर 38.08 लाख रुपये से की शुरुआती कीमत से शुरू होती है जो 43.08 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस तक है.