Friday, July 26, 2024
Auto

महज 1 रुपये में बुक करें ये Electric Bike, देगी 190KM की रेंज, जानें- डिटेल्स….

अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप Svitch Group की ओर से नई सीएसआर 762 इलेक्ट्रिक (CSR 762 Electric Bike) मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया है. जिसका खुलासा कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में किया था और अब इस 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है.

अगर आप अपने लिए नया Electric Bike खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस स्कूटर को आप देख सकते हैं. हालांकि, अगर इसके केवल रेंज की बात करें तो ये लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने वाली है. तो आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं…

कमाल के हैं बैटरी और रेंज

अगर हम इस Electric Bike के बैटरी और रेंज की बात करें तो कंपनी ने CSR 762 को दो 3.6 kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक से लैस किया हैं, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, इसे एक बार के फुल चार्ज में 190 किमी और 120 KMPH की टॉप स्पीड केसाठ सड़कों पर दौड़ा सकते हैं. इसके अलावा बेहतर पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 bhp) PMS इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 3800 RPM पर 10 किलोवाट (13.4bhp) की अधिकतम पावर जनरेट करता हैं.

CSR 762 E Bike Features

अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर, कवर मोबाइल होल्डर, आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है. इसके अलावा इसे 6 राइडिंग मोड से भी लैस किया गया है.

₹1 में ऐसे करें बुक

वहीं कंपनी इस बाइक के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है जिसके तहत आप आसानी से इसे केवल ₹1 में प्री बुक कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक कंपनी को कुल 12 हजार से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं. वहीं कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इसकी डीलवरी इसी साल के अगस्त में शुरू की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।