Electric Vehicle खरीदने वाले हो जाएं सावधान! अचानक 40 ई-स्कूटर में लगी आग, दिए गए जांच के आदेश..

डेस्क : देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि पेट्रोल डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी जारी है। इसी को लेकर लोग धीरे-धीरे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन अब उन लोगों के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है।

आपको बता दें कि बीते 1 महीने के अंदर अलग-अलग कंपनी के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसी कड़ी में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के लगभग 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल में आचनक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री से ई-स्कूटर को ईवी कंटेनर में ले जाया जा रहा था। आग की घटना में बीस स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। ई-स्कूटर में आग लगने की लगातार छठी घटना है।

https://twitter.com/IMMANUEL_0333/status/1513508657425620992?s=20&t=LTIPFARwuS3CyAhDLXvBng

वही, इन घटनाओं ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में सरकारी अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा कि वे जितेंद्र ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना से अवगत हैं और कंपनी के अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए बुलाएंगे। वह इस घटना को लेकर कंपनी का कहना है कि उन्होंने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। कंपनी ने बताया कि 9 अप्रैल को हमारे कारखाने के गेट के पास एक स्कूटर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हमारी टीम के समय पर कदम उठाने से स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया। हम आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं और जल्द ही निष्कर्ष निकालेंगे। गौरतलब है कि परिवहन मंत्रालय पहले ही ओकिनावा और ओला ईवी के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके स्कूटर में आग की घटना पर सफाई और जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।