Electric Vehicle बनाने वाली 2 कंपनियों को “कारण बताओ” नोटिस जारी, जानें – सरकार ने क्यों लिया फैसला..

डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं बीते दिनों कुछ कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों में आग लगने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद अब इन कंपनियों को नोटिस भेजा गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी। मंत्रालय के द्वारा यह नोटिस कंपनी के CEO और MD को भेजा गया है।

बता दें कि यह कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस के माध्यम से कंपनियों के सीईओ और एमडी से यह पूछा गया है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न किया जाए। स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं देश में सामने आ चुकी है। अब मंत्रालय की ओर से यह कदम उठाया गया है। बता दें कि मंत्रालय की ओर से आगे की कार्रवाई उनके जवाब आने के बाद की जाएगी।

मंत्रालय ने यह नोटिस तब जारी की है जब देश में कई जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने के मामले प्रकाश में आए। इन घटनाओं में कई लोग झुलस गए और कुछ मौत के मामले भी सामने आए हैं। जिस पर अब कंपनी से पूछा गया है कि व्हीकल एक्ट के तहत आपके ऊपर क्यों ना कार्रवाई किया जाए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैटरी की कीमत में गिरावट को लेकर कहा कि लिथियम आयन बैटरी के दाम कम हो रहे हैं। इसके लिए जिंक-आयन, एल्यूमीनियम- आयन, सोडियम-आयन बैटरी को डेवलप किया जा रहा है। गडकरी ने आगे कहा कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत कम हो जाएगी। वहीं सांसदों से हाइड्रोजन टेक्निक को अपनाने के लिए आग्रह करते नजर आए।