CM नीतीश के चहेते विधायक ने शिक्षक पर पिस्टल तानकर, कहा- ‘ये घर खाली करो वरना..’

JDU MLA Gopal Mandal : बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इधर, CM नीतीश के बड़बोले विधायक ने एक बड़ा कांड कर दिया. दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल पर एक शिक्षक ने घर को जबरन खाली कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिक्षक के आरोप के बाद विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है….
शिक्षक ने JDU विधायक गोपाल मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि- “विधायक ने बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित उसके घर में घुसकर पिस्टल सटा दिया और जबरन घऱ खाली कराने के लिए धमकी देने लगे”. वहीं, अब इस मामले को लेकर भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के JDU विधायक गोपाल मंडल समेत 5 लोगों पर बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाउसिंग बोर्ड, बरारी निवासी शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा का आरोप है कि- “12 फरवरी और 22 फरवरी को विधायक और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया और उन्हें घर खाली करने की धमकी दी.” शिक्षक का कहना है कि- “विधायक ने उनके सीने पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी और उनके किरायेदारों को भी धमकाकर घर खाली करवा दिया.” उन्होंने बताया कि विधायक ने कहा कि “अगर उन्होंने घर खाली नहीं किया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा और कोई गवाह भी नहीं बचेगा”
शिक्षक का कहना है कि वह पिछले 13 सालों से अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं. विधायक अपने समर्थकों के साथ हथियार लेकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि विधायक ने पिस्टल तानकर उन्हें धमकाया और घर खाली करने को कहा, डर के कारण उन्होंने विरोध नहीं किया….
“यदि बरारी थाने में केस दर्ज हुआ है तो पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी. जांच पूरी होने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है”- सिटी एसपी, शुभांक मिश्रा
“शिक्षक उनके ही जानने वाले हैं और उन्होंने किसी तरह की मारपीट नहीं की है. जमीन उनके साढ़ू के बेटे की है और उन्होंने जमीन मालिक से एग्रीमेंट करवाया है. इसलिए उन्होंने शिक्षक से मकान खाली करने को कहा था, लेकिन धमकी देने या मारपीट करने की बात गलत है.”- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र, JDU विधायक गोपाल