सर्दियों में गाड़ी के भीतर की ‘भाप हटाने’ के लिए अपनाए ये आसान जुगाड़- हाथ से शीशे को साफ़ करने का झंझट ख़त्म

डेस्क : सर्दियों के समय जब आपकी गाड़ी लंबे रूट पर जाती है तो गाड़ी के अंदर भाप बन जाती है। भाप की वजह से शीशे के आर पार कुछ भी दिखना बंद हो जाता है। ऐसे में गाड़ी को रोक कर उसके शीशे को साफ करना पड़ता है लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे आप ठंडी के मौसम में इस भाप से अन्य तरीकों के जरिए बच सकते हैं।

यदि आप इस भाप से बचना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होगा। इस प्रोडक्ट के जरिए आप भाप से हमेशा के लिए निजात पा जाएंगे। इस प्रोडक्ट को एक कपड़े की सहायता से आपको अपनी विंडस्क्रीन पर लगाना होगा। जैसे ही यह विंडस्क्रीन पर लगकर सूख जाएगा तो यह ऑटोमेटिक ही काम करना शुरू कर देगा। यदि आप इसको नहीं खरीद सकते तो शेविंग फॉर्म से भी बच सकते हैं। आपको शेविंग फोम एक कपड़े पर लगानी है और उसे विंडस्क्रीन पर रखकर छोड़ देना है।

आप पानी के जरिए भी अपनी विंडशील्ड को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको, अपनी गाड़ी के वाइपर का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इतना ही नहीं जब कुछ भी चीज समझ ना आए तो गाड़ी के अंदर मौजूद हीटर को ऑन कर दें। ऐसे में हीटर तब तक चालू रखें जब तक गाड़ी की भाप न ख़त्म हो जाए। यदि आप गाड़ी में 40 डिग्री तक का टेंपरेचर मेंटेन करें तो भाप में कमी निश्चित ही आ जाएगी। ऐसे में आप अपनी गाड़ियों की खिड़की खोल सकते हैं- जैसे ही आप गाड़ी की खिड़की खोलेंगे तो अंदर और बाहर का टेंपरेचर बराबर हो जाएगा। बराबर होते ही यह गर्मी तुरंत दूर हो जाएगी। ऐसे में गाड़ी चलाते वक्त हल्की सी खिड़की खोलना भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।