ये है 200Km तक चलने वाली Electric Scooter- अब Hero स्कूटर का होगा सूपड़ा साफ….

Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग रफ्तार के साथ बढ़ रही है इसके लिए जगह-जगह चार्जिंग सेंटर भी शुरू किया जा रहे हैं इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी भी मार्केट में लगातार नई बाइक स्कूटर कर पेश कर रही है.

इसी करीब में प्योर ईवी (Pure EV) ने ePluto 7G Max स्कूटर मार्केट में उतार दिया है। इस स्कूटर को आप 1,15,000 रुपये (एक्स-शोरूम) पर खरीद सकते हैं। इसकी बुकिंग शुरू है। वहीं स्कूटर की डिलीवरी की बात करें तो त्योहारी सीजन के बीच की जाएगी।

रेट्रो डिजाइन वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। इनमें मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट कलर शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर 3.21 bhp का पीक पावर आउटपुट देती है।

इसमें AIS-156 सर्टिफाइड बैटरी पैक लगाया गया है जो AI पावर्ड स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आता है। स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। स्कूटर की बैटरी 60,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। इसके अलावा 70,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।

ePluto 7G Max स्कूटर को रेट्रो डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें चारों ओर एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गोल रियर व्यू मिरर है। कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर स्मार्ट रीजेनरेटिव टेक्नोलॉजी से लैस है। राइडर की सुविधा बढ़ाने के लिए इसमें रिवर्स मोड और पार्क असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑटो पुश फंक्शन दिया गया है जिससे स्कूटर अपने आप 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इस स्कूटर को उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जो रोजाना करीब 100 किलोमीटर का सफर करते हैं।