Petrol-Diesel या Electric Car कौन सी कार आपके लिए बेहतर, जानिए – सबकुछ….

Electric Car vs Petrol-Diesel Car

Petrol-diesel vs Electric Car: आज कोई जब इंडियन मार्केट में कार खरीदने के लिए उतरता है. तो उससे पहले वह कार खरीदने की प्लानिंग भी करता है. जिसमें वह कार की डिलीवरी से लेकर मेंटेनेंस और रीसेल वैल्यू तक के बारे में एक बार जानने की कोशिश करता है और जाने क्यों ना यह जरूरी भी है. हालांकि पहले केवल पेट्रोल और डीजल सीएनजी वेरिएंट में कार्य उपलब्ध थी. लेकिन अब लोगों के लिए इलेक्ट्रिक कार का विकल्प तैयार है. जिसको आप पेट्रोल डीजल सीएनजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार को भी अपने कार कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.

कीमत पर एक नजर : फिर दोस्तों अगर कीमत की बात की जाए तो आज भी पेट्रोल डीजल कारों की तुलना में इलेक्ट्रिक कारें महंगी है. हालांकि कुछ कार्य 10 लाख के बजट में भी मौजूद है. लेकिन रिसेल के मामले में पेट्रोल डीजल कार अभी भी ऊपर है. ज्यादातर लोगों का भरोसा अभी भी डीजल पेट्रोल की कारों पर बना हुआ है.

सर्विस और मेंटिनेंस : वह कहते हैं ना कि जब घोड़ा रखोगे तो उसे खिलाने के लिए चने की जरूरत पड़ती है. ठीक उसी प्रकार जब आपका रखोगे तो समय-समय पर उसकी सर्विस करवाना जरूरी होता है. खासकर पेट्रोल डीजल कारों में. जिसके लिए खर्च होना ठीक है. लेकिन इलेक्ट्रिक आर्य बैटरी कारों की तुलना में काफी आरामदायक है. कंपनियां इसे इतने शानदार तरीके से डिजाइन करके वाहनों के साथ पेश कर रही हैं.

कई सालों की गारंटी और हजारों किलोमीटर की दौड़ लगाने के लिए तैयार रहते हैं. इलेक्ट्रिक कारों में एक बात तो अच्छी है कि आप इस कार में पेट्रोल डीजल की झंझट से दूर रहेंगे साथ पेट्रोल डीजल की कारों की तरह सर्विसिंग को समय पर करवाने के झंझट से छुट्टी पाएंगे.

फ्यूल इंजन : पेट्रोल डीजल वाली कारों के साथ यह तो तय है. कि आपको नियमित समय पर सर्विसिंग करवानी पड़ती है. जिसके लिए आपका मोटा खर्च भी हो सकता है लेकिन रिसेल के मामले में इसकी कीमत ठीक-ठाक चल रही है.

बैटरी लाइफ : इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाली बैटरी को लेकर अलग-अलग कंपनियां इन बैटरी को कई किलोमीटर की रेंज और कई साल तक की वारंटी के लिए पेश कर रहे हैं. लेकिन जब तक कार वारंटी में है. अगर आपकी कार वारंटी में है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन जैसे ही आपकी वारंटी खत्म होती है. तो आपको खुद से बैटरी चेंज कराना पड़ेगा जो आपके जेब पर मोटा भार डालेगा.

पेट्रोल डीजल vs इलेक्ट्रिक कार : क्या आप भी पेट्रोल डीजल और सर्विसिंग की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. उसमें लगने वाले समय को बचाना चाहते हैं. तो आपके लिए इलेक्ट्रिक एक अच्छा विकल्प है. लेकिन अगर आप का बजट कम है और अपनी कार को रीसेल वैल्यू के हिसाब से देखें तो आपके लिए पेट्रोल डीजल वैरीअंट कार का ऑप्शन अच्छा होगा.