Friday, July 26, 2024
Auto

अब साधारण साइकिल भी बन जाएगी Electric- बस थोड़ा-सा पैसा करना होगा खर्च, जानें –

आज कल E-Bike, E-Cycle, E-rickshaw, E-Car सब ही काफी चलन में हैं लेकिन सबसे ज़्यादा क्रेज इस समय E-Bike का  है और ये चलाने में भी आसान होती हैं। साथ ही आज कल हर रेंज के साथ बाजार में उपलब्ध भी हैं। लेकिन हम आपको आज इनके बारे में नहीं बल्कि हमने अमेज़न पे एक खास तरह का किट देखा जिसके बार में हम बात करने जा रहे हैं, जिससे आप साधारण साइकिल को E-Bike में बदल सकते हैं। 

कैसे बनाएं साइकिल को E-Bike?

आजकल हर कोई इको फ़्रेंडली हो गया है और कोविड 19 के बाद लोगों में cycling को लेकर क्रेज भी बढ़ा है, तो अब मार्केट में ऐसे कम्पोनन्ट भी आ गए हैं, जिससे आप अपनी साइकिल को मॉडरेट कर लंबे सफर पर निकल सकते हैं। 

हाँ तो ये किट अमेज़न पर उपलब्ध है, इसका नाम ALTER 24V Chain Drive Bicycle CONVERSION Electric Conversion KIT इस किट में ऐसे कई कॉमपोनेन्ट हैं, जो आपकी सधारण cycle को E-Bike बना सकते हैं, जिससे आप आसानी से इस किट को चार्ज करके 30-40 किमी रेंज की यात्रा कर सकते हैं। 

क्या है इस किट का फायदा? 

E-Bike 30000 से 40000 हज़ार तक में आती हैं और ये तो इनकी शुरुआती कीमत है ये इससे कहीं ज्यादा रेंज में मिलती हैं, तो ऐसे में आप इस किट की मदद से साधारण साइकिल को ही E-Bike में कन्वर्ट कर सकते हैं और इसका लुत्फ उठा सकते हैं।