महज ₹20,000 में मिल रही Ola Electric Scooter, माइलेज जान खुशी से झूम उठेंगे!

OLA : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रहा है। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोग इसे खरीदने से हिचकिचा भी रहे है। लेकिन अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस करवा कर और थोड़ी बहुत रकम देकर इन्हें घर ले आते हैं जिसका क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।

इसके बाद बाकी की रकम आसान किस्तों में चुका रहे हैं। ऐसे में इस समय देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X को लोग फाइनेंस पर खरीदने का विचार सबसे ज्यादा बना रहे है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम इसके 2kWh और 3kWh बैटरी वाले वेरिएन्ट की बात करने जा रहे है। जिसमें डाउन पेमेंट और किस्त की पूरी जानकारी से लेकर ब्याज दर, लोन की अवधि और कुल ब्याज समेत सारी जानकारी देने वाले हैं।

OLA S1 X 2 kWh वेरिएंट प्राइस, रेंज और फाइनैंस डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OLA के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X के 2 kWh वाले वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 94,878 रुपये है। इस EV Scooter की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि एक बार फुल चार्ज करने पर OLA का ये स्कूटर आपको 95 किलोमीटर तक की रेंज देगा।


अगर आप इस पर फाइनेंस करवाते है तो आपको 20,000 रुपये डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके बाद आपको 74,878 रुपये का फाइनेंस करवाना होगा। अगर आप इस पर 9% ब्याज दर के हिसाब से 3 साल का फाइनेंस करवाते है तो आपको हर महीने के लिए 2,381 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह से इस स्कूटर पर आपको 11,000 रुपये का ब्याज लग जायेगा।

OLA S1 X 3 kWh वेरिएंट प्राइस, रेंज और फाइनैंस डिटेल

आपको बता दें कि OLA S1 X के 3 kWh वेरिएन्ट वाले EV Scooter की एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपये है और इसकी ऑन रोड़ प्राइस 1,05,057 रुपये है। OLA कंपनी के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 151 किलोमीटर तक की रेंज देगा।


अगर आप इस स्कूटर पर फाइनेंस करवाते है और 20,000 रुपये डाउन पेमेंट जमा करते है तो 85,057 रुपये का लोन लेना होगा। अगर आप इस पर 3 साल तक के लिए 9% ब्याज दर के हिसाब से लोन लेते है तो आपको हर महीने 2,705 रुपये EMI देनी होगी।

इस तरह से OLA S1 X 3 kWh वेरिएन्ट वाले इस स्कूटर पर आपको 12,500 रुपये ब्याज के देने होंगे। इसके अलावा आप OLA के स्कूटर पर फाइनेंस करवाने से पहले सारी जानकारी शोरूम पर जाकर प्राप्त कर सकते है।