आ गया Ola Electric Car का कंसेप्ट डिजाइन, यहां जाने डिटेल में गाड़ी से जुड़ी की एक-एक बात

डेस्क : हाल ही में ओला कंपनी के मालिक भाविश अग्रवाल ने ओला इलेक्ट्रिक गाड़ी (Ola Electric Car)का डिजाइन साझा किया है, इस डिजाइन को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के आगे पेश किया है, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्टाइलिश बैटरी और हैचबैक फीचर दिखने की कोशिश की है।

यदि आपको नहीं पता तो बता दे कि ओला एक राइड शेयरिंग स्टार्टअप है, जिसके निर्माता स्वयं भाविश अग्रवाल है। ओला की इलेक्ट्रिक गाड़ी आने वाले समय में टाटा की सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चुनौती देती नजर आएगी। जैसा कि हम जानते हैं भाविश अग्रवाल ने हाल ही में अपना स्कूटर निकाला था। भाविश अग्रवाल का कहना है कि जो भी लोग उनका स्कूटर खरीद चुके हैं वह आने वाले समय में Ola Electric Car जरूर खरीदें।

भारत में ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। बता दें की Ola के S1pro नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में खलबली मचा रखी है। आने वाले समय में ओला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी हमको देखने को मिलेंगी। ऐसे में कंपनी ने संकेत दिया है कि वह 2023 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच कर देगी। फिलहाल तो यह एक कंसेप्ट डिजाइन है जिसके जरिए भाविश अग्रवाल ने यह इशारा दिया है कि जल्द ही वह इलेक्ट्रिक गाड़ी के सेगमेंट में उतरने वाले हैं।

ओला इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोजेक्ट जापान के द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है, भारत चाहता है कि आने वाले समय में वह एक इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनके दुनिया के सामने आए। फिलहाल तो ओला स्कूटर बनाने वाली यह कैब शेयरिंग कंपनी चेन्नई में बड़े स्तर पर काम कर रही है, आने वाले समय में भारत डीजल और पेट्रोल मुक्त होना चाहता है जिसके चलते लगातार यहां के बड़े बड़े व्यवसाई लोग इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने वाले स्टेशन पर फोकस कर रहे हैं।

Exit mobile version