किसी भी साइकिल को अब चुटकियों में बनाएं Electric Cycle, बस करना होगा ये काम.. जानें –

डेस्क : भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहन की धूम मची हुई है, हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने की सोच रहा है, क्योंकि पेट्रोल डीजल की तुलना में यह वाहन काफी सस्ती और अच्छी आ रही है, लेकिन अब सिर्फ फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहनों में ही इलेक्ट्रिक कीट नहीं लगेंगे, बल्कि आप अपने साइकिल में भी इलेक्ट्रिक कीट लगा कर इसे वाहन बना सकते हैं, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें गुरसौरभ नाम का एक शख्स अपनी नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल(Electric Cycle) में बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गुरसौरभ ने जुगाड़ इलेक्ट्रिक साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने काफी तारिफ की और वीडियो में मोजूद शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की।

वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा अपने कैप्शन में लिखा है कि ” ये पिछले कुछ दिनों से सिग्नल के चक्कर लगा रहा है। ये दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल में मोटर फीट करती हो। लेकिन इसमें कुछ खास है जो औरों से अलग बनाती है। आगे उन्होंने कहा कि “1- बेहतरी डिजाइन-कॉम्पैक्ट 2- कीचड़ में चलना 3- ऊबड़-खाबड़ वाली सड़को पर सनसनाते चलना 4- बेहद सुरक्षित 5- फोन चार्जिंग पोर्ट। मैं जिस चीज की सबसे ज्यादा सराहना करता हूं, वह है उन मेहनतकश लोगों के लिए उनकी सहानुभूति और जुनून जिनके लिए विनम्र चक्र अभी भी परिवहन का प्राथमिक साधन है। यह सभी वाहन निर्माताओं के लिए एक अच्छा अनुस्मारक है , जो खासतौर पर ईवी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

आपको बता दे की इस डिवाइस से आनंद महिंद्रा इतना प्रभावित हुए कि वे इसमें निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि यह बिजनेस के रूप में सफल होगा या प्रॉफिट देगा। लेकिन इस डिवाइस पर इनवेस्ट करना मेरे लिए गर्व की बात होगी। आनंद महिंद्रा ने डिवाइस बनाने वाले शख्स गुरसौरभ से मिलने की इच्छा व्यक्त की।