अब सस्ते में कीजिए Electric Scooter का सफर – कीमत महज 42 हजार और देती है 85Km की रेंज..

डेस्क : आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं Electric Two Wheeler Buying Guide में आज हम बता रहे हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल जो बाजार में सबसे कम कीमत में उपलब्ध हैं और यह स्कूटर लंबी रेंज और हल्के वजन के साथ ही आते हैं।

Cheapest Electric Scooters Range में आज हमारे पास है Komaki XGT KM जो बहुत कम कीमत में लंबी रेंज का दावा भी करता है। इसके अलावा ये स्कूटर अपने स्पोर्टी लुक और हल्के वजन के चलते ही पसंद किया जाता है।

यहां हम आपको Komaki XGT KM (Komaki XGT KM) पूरी डिटेल बता रहे हैं जिसमें शामिल है कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।

Komaki XGT KM का दाम

Komaki ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत (X शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ही इस स्कूटर की ऑन रोड कीमत भी है।

Komaki XGT KM Battery और Motor

इस स्कूटर में 60V, 20से 30 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक भी दिया गया है और इस बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को भी जोड़ा गया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी यह दावा करती है कि यह स्कूटर नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 6 से 8 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है।