वाहन चालकों की मौज! अब Traffic Police नहीं काटेगी चालान, मजे से चलाएं बाइक-कार, जानें – नियम शर्ते

न्यूज़ डेस्क : वाहन चालकों का एक ना एक बार चालान तो जरूर कटता है। कई बार तो स्तिथि बन जाती है कि गाड़ी के कागजात सही होते हुए भी आपको चालान भरना पड़ता है। इसकी एक मुख्य वजह यह है कि वाहन की कोई पेपर या लाइंसेंस घर पर भूल जाना।

साथ में ड्राइविंग लाइसेन्स (Driving License) या अन्य पेपर नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा हजारों रुपये की चालान काट दिए जाते हैं। इस समस्या से उबरने के लिए एक ऐसे के बारे में हम आपको बताएंगे, जिसके मदद से इन कारणों की वजह से आपका चालान नहीं कटेगा।

इस ऐप पर होंगे सारे डॉक्युमेंट्स : इस ऐप का नाम डिजिटल लॉकर (Digilocker) है। इस एप्प की सहायता से आप कभी भी ओर कहीं भी जरूरी कागजात का उपयोग कर सकेंगे। यह एक सरकारी ऐप है जिसे मान्यता दी गई है कि यदि आप अपने वाहन के दस्तावेज इस पर सहेजते हैं, तो चेकिंग के दौरान आपके वाहन का चालान नहीं काटा जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सहज है। वहीं इस एप्प को इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी बड़ी है।

मूल रूप से यह एक डिजिटल दस्तावेज़ वॉलेट है जहाँ आप अपने दस्तावेज़ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पॉलिसी दस्तावेज़ आदि सहेज कर रख सकते हैं। डिजिलॉकर खाते के लिए साइन अप करके इसमें दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए एक समर्पित क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता दिया जाता है जो आधार नंबर से जुड़ जाएगा। इस एप्प पर आपकी सारी डॉक्युन्ट्स सुरक्षित रहती है। इसके माध्यम से आपके चालान के पैसे बच जाएंगे।