सतर्क रहें! अब Bike में कम पेट्रोल होने पर होगा जुर्माना, जानें क्या है नियम..

डेस्क : यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर चालान काटे जाते हैं। कई ऐसे ट्रैफिक नियम होते हैं, जो वाहन चालक को पता भी नहीं होता लेकिन पकड़े जाने पर उसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है। वहीं कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें ट्रैफिक पुलिस की ओर से गलत चालान काट दिया जाता है। केरल से आए एक ट्रैफिक चालान के मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक बाइक की चालान की रसीद वायरल हो रहा है। इस रसीद के वायरल होने के साथ ही लोगों को चौंका दिया है। रसीद पर चालान का कारण यह लिखा है कि पेट्रोल पर्याप्त न होने की वजह से चालान किया गया है। यह नियम आज से पहले बाइक चालक तो दूर की बात है शहर के लोग भी नहीं सुनी थी।

इस चालान को लेकर जब एक यातायात इंस्पेक्टर से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने आज तक ऐसा कोई नियम नहीं सुनी और न ही इस नियम के तहत कोई चालान काटे हैं। हालांकि देश में भी इस तरह के चालान कटने की खबर पहली बार सामने आई है। पर्याप्त तेल ना होने के चलते बाइक चालक पर जुर्माना लगा दिया गया है। एक ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने केरल मोटर व्हीकल एक्ट या सेंटर मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) में ऐसी कोई धारा नहीं सुनी है। यह रसीद पूरे देश में जमकर वायरल हो रहा है। इस पर वाद- विवाद होने शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि ऐसी कोई नियम नहीं है तो फिर चालान क्यों काटा गया।