Griha Pravesh Subh Muhurt : ये है गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त, परिवार में रहेंगी खुशियां ही खुशियां

Griha Pravesh Subh Muhurt : जब हम अपने सपनों का आशियाना बनाते हैं तो इसमें कई महीनों का समय लग जाता है। सबसे पहले भूमि पूजन होगा उसके बाद ढांचा बनकर तैयार होगा। इसके बाद धीरे-धीरे प्लास्टर, कलर और इंटीरियर, फर्नीचर आदि का काम शुरू होगा।

इस तरह इन सभी कामों को करने के लिए महीनों लग जाते हैं। लेकिन आप चाहते हैं कि घर आराम से और पूरी मजबूती के साथ बने। इसके साथ ही बड़ा खूबसूरत बने क्योंकि यह हमारे सपनों का आशियाना है और आंधी, बारिश, तूफान से इसको कोई प्रभाव ना पड़े।

लेकिन जब हमारा मकान पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाए तो ब्राह्मण से कोई शुभ मुहूर्त पूछ कर ही इसमें प्रवेश करना चाहिए। अगर हम शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करते हैं तो हमारे घर में सुख शांति बनी रहती हैं और परिवार की उन्नति के रास्ते भी खुल जाते हैं।

आगे चलकर कभी कोई परेशानी ना आए इसलिए गृह प्रवेश जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए बल्कि शुभ नक्षत्र और अच्छी तिथि का चुनाव कर ही गृह प्रवेश करना चाहिए। सही आपको बताते हैं कि कौन से शुभ नक्षत्र और मंगल दिन को आपको अपने घर में प्रवेश करना चाहिए ताकि सब कुछ अच्छा ही अच्छा हो।

शुभ नक्षत्र : अगर हम नए घर में प्रवेश कर रहे है तो मृगशिरा, रोहिणी, चित्रा, अनुराधा और तीनो प्रकार के उतरा और रेवती नक्षत्र को भी शुभ माना गया है। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में स्वाति, पुण्य और धनिष्ठा और शतभिषा में भी गृह प्रवेश शुभ माना गया है।

शुभ तिथि : नए घर में प्रवेश करने के लिए शुक्ल पक्ष की प्रथमा रिक्ता संज्ञा, चतुर्थी नवमी, चतुर्दशी और अमावस्या के बिना सभी तिथि उत्तम है।

शुभ वार : चंद्र यानी सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार गृह प्रवेश के लिए शुभ वार है।

लग्न : शुभ तथा स्थिर लग्न सबसे उत्तम है।

नए घर में प्रवेश करते समय गाय और कन्या के सामने श्रीफल, कलश, आम के पत्ते, फूल माला और मंगल गान के साथ जोड़े को घर में प्रवेश करना चाहिए।