अब देश में 5 लाख से भी कम में मिलेगी Electric Car, ये कंपनी कर रही है तैयारी.. जानें –

डेस्क : बढ़ते पेट्रोल – डीजल की कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत भी सामान्य कारों की तरह सस्ती होगी। अहमदाबाद स्थित कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग Gensol Engineering इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए यूएस-आधारित स्टार्टअप का अधिग्रहण करने वाली है। कंपनी ने बताया कि वे 6 लाख में इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में उतार रहे हैं।

बता दें कि अमेरिकी स्‍टार्टअप कंपनी अहमदाबाद बेस्ड कंपनी जेनसोल को इलेक्ट्रिक कार बनाने में तकनीकी मदद करेगी। मालूम हो कि यह कार भारत की सबसे सस्ती कार होगी। वर्तमान की बात करें तो सब से सस्ती इलेक्ट्रिक कार है का Tata Tigor इसकी कीमत 12.4 रुपये (एक्स शोरूम) है।

देश को के सस्ती इलेक्ट्रिक कार की अवश्यकता अहमदाबाद की कंपनी जेनसोल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी के ने बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में एक बड़े बदलाव की आवश्यकता है। इस मार्केट में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 से 6 लाख तक होनी चाहिए। इस बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक कार की कीमत 5 से 6 लाख हो सकती है।

12,000 कारें बनाने की शुरुआती क्षमता : जॉनसन कंपनी के तरफ से निवेशकों के साथ जानकारी साझा की गई कि कंपनी तकनीकी विकास के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर बनाने जा रही है। और 2023 में पुणे से कार की उत्पादन शुरू की जाएगी। इस प्लांट की 12000 कार बनाने की शुरुआती क्षमता होगी। जेनसोल के मैनेजिंग डायरेक्टर जग्गी ने मनीकंट्रोल के सामने इस बात की पुष्टि की। साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि वह 250 से 400 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। साथ ही कंपनी को इस यात्रा के लिए कम से कम डेढ़ सौ ऑटोमोबाइल इंजीनियर और डिजाइनर की आवश्यकता पड़ेगी।