बेगूसराय में दिनदहाड़े हथियार के बल पर पंजाब नेशनल बैंक से 13 लाख की लूट, लोगों में दहशत का माहौल..

बेगूसराय, बरौनी : जिले में हत्या,अपहरण,लूट, छिनतई और चोरी को घटना आमबात हो गई है।अपराधी का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बैंक राॅबरी,हत्या और अपहरण की घटनाए दिन दहाड़े सारे आम की जा रही है।बेगूसराय पुलिस मुक दर्शक बन तमाशबीन है।बेगूसराय जिला के तेघरा थाना अंतर्गत एनएच 28 पर पंजाब नेशनल बैंक तेघरा शाखा में बेखौफ हथियारबंद लुटेरों ने दिन दहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे बछवाड़ा की तरफ से तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर हैमलेट एवं मास्क लगाए 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के शाखा में प्रवेश किया।बैंक के कैशियर शिशिर कुमार के साथ मारपीट करते हुए वहां रखे 11, 21,651 रुपये एवं उपभोक्ता दयाल कुमार से 1 लाख रुपया लूट के साथ बैंक मैनेजर की अंगुठी और दो कंप्यूटर सिस्टम के साथ तीन मोबाइल फोन लेकर चलते बनें।

शातिर लुटेरों ने मात्र लगभग 10 मिनट के अंदर लूट की घटना को अंजाम देकर पांचो अपराधी फरार हो गए।घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक ने तेघरा पुलिस पदाधिकारी की दी सूचना मिलने के 15 मिनट बाद डीएसपी ओमप्रकाश,एएसआई लालबाबू राय एवं दो टाइगर के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।ब्रांच मैनेजर रामानुज कुमार ने बताया कि सभी अपराधी मास्क और हैमलेट पहने हथियार से लैस थे।बैंक के अंदर प्रवेश करते ही कैसियर शिशिर कुमार को अपने कब्जे में कर लिया और सारी राशि लूट ली।ब्रांच के अंदर उपस्थित ग्राहकों को भी हथियार का भय दिखाकर सबको ब्रांच में कैद करके रखा।वहीं तेघरा और फुलवड़िया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से ग्रामीणों और व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।