मार्केट में कब्जा जमाया Bajaj की ये धाकड़ Bike – 30 दिन में बिकी 1.15 लाख यूनिट….

Bajaj Auto एक पहली ऐसी कंपनी रही जिसके सभी दुपहिया वाहनों को अप्रैल 2023 में YoY ग्रोथ मिली. बजाज के 6 सभी मॉडल पिछले महीने YoY के अनुसार ग्रोथ में रहे जिस वजह से कंपनी को कुल 90% की ग्रोथ मिली. बजाज कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल Bajaj Pulser रहा.

इस मॉडल की पिछले महीने सवा लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई. यह ग्रोथ अप्रैल 2022 की तुलना में 150% ज्यादा थी. इस मॉडल के पास कंपनी की कुल बिक्री का मार्केट शेयर 65% रहा. देश की सबसे सस्ती बाइक एवेंजर है और इसको 1027% की YoY ग्रोथ मिली. आज के इस लेख में बजाज के सभी दोपहिया वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट देखते हैं.

पिछले महीने सेल के बारे में बात करें तो बजाज की Pulser 1,15,371 यूनिट में बिकी और YoY के हिसाब से इसकी वृद्धि 150.59% की रही. इसका Platina मॉडल 46322 यूनिट में बिका और इसे YoY ग्रोथ 17.82% की मिली. Bajaj के CT मॉडल की 6973 यूनिट की बिक्री हुई और इसकी YoY ग्रोथ 26.33% रही. Bajaj का Chetak 4546 यूनिट में बिका और उसकी कुल YoY ग्रोथ 264.85% रही. इसकी Avenger मॉडल की 1984 यूनिट की बिक्री के साथ इसे YoY ग्रोथ 1027.27% मिली. इसका Dominar मॉडल 1316 यूनिट में बिका और इसे 337.21% की YoY ग्रोथ मिली.

Pulser में किए गए 25 नए बदलाव

बजाज ने अपनी नई Pulser 125 E20 को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल में इंजन के साथ और भी कई सारे अपडेट किए गए हैं. यह बाइक पेट्रोल के साथ साथ E20 फ्यूल से भी चलेगी और इसमें कुछ नए रंग भी कंपनी द्वारा पेश किए गए हैं. कंपनी ने इसमें कुल 25 अपडेट किए हैं लेकिन इसके बाद भी इसकी कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं आया है. इतने सारे नए बदलावों के साथ यह बाइक इस क्षेत्र में सबसे सस्ती बाइक है. ये बाइक 110cc वाली मोटरसाइकिल से भी कम कीमत में है.

नए मॉडल में कंपनी में नए रंगों के साथ नई ग्राफिक भी दिए हैं. इस बाइक में खास बात यह है कि उसमें ग्रे कलर के साथ साथ पीले रंग के ग्राफिक दिए गए हैं जिससे इस मोटरसाइकिल की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है .इस बाइक के फ्यूल टैंक पर Pulser का लोगो बदल दिया है और अब उसमें पीले रंग की थीम में एक 3D टेक्स्ट मिलेगा. पेट्रोल टैंक के ढक्कन को सिल्वर रंग की बजाय काले रंग का कर दिया गया है.

इस मोटरसाइकिल में जिन एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है वह इसका सबसे बड़ा बदलाव है. आपको बता दें ये व्हील्स पूरी तरह से खुले खुले से हैं अर्थात इसके अंदर 3 सपोर्ट दिए गए हैं और वह भी इतने पतले हैं कि ये पूरी तरह से खाली दिखाई देता है. इसके आगे के पहिए में जो डिस्क प्लेट मिलता है उसे भी अब बदल दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में जो मीटर अब मिलेगा वह बजाज 150 वाला होगा यानी उस बाइक से आपको और भी ज्यादा शाही पन का अनुभव होगा. इस मीटर के द्वारा आपको ओडोमीटर, सर्विसिंग, AFE, IFE जानकारियां मिलेंगी. इस बाइक में सिर्फ पेट्रोल टैंक ही नहीं बल्कि फ्यूल पंप भी मिलने वाला है और इसकी वायरिंग को भी बदल दिया गया है.

माइलेज और कीमत : यह मोटरसाइकिल पहले 50 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देती थी लेकिन एक नए मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम लगवा दिया गया है जिससे ये 55 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज आसानी से दे सकती हैं. इसकी यूपी ऑन रोड कीमत 96000 हजार से 97000 हजार रुपये है. Heero Splender प्लस जिसमें कि 100cc का इंजन दिया गया है वह 93000 रुपए में मिलती है और TVS Redar की कीमत 1.03 लाख रुपए है. तो इसकी खास बात यह है कि इसमें इतनी सारे नए बदलाव और सुविधाओं के साथ ये बाइक और सभी बाइक के मुकाबले काफी कम कीमत में है.