लॉन्च हो गई अब तक की सबसे पावरफुल Sport Bike- क़ीमत जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश..

आज के समय में लोगों को स्पोर्ट्स Bike खरीदना बेहद पसंद है और वह स्पोर्ट्स बाइक चलाकर अपना स्टैंडर्ड दिखाना चाहते हैं। लेकिन स्पोर्ट्स बाइक काफी महंगी आती है। हाल ही में ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Norton ने अपनी पहली और सबसे ताकतवर शानदार स्पोर्ट्स बाइक Norton V4CR लॉन्च की है। इस स्पोर्ट्स बाइक की कुल 200 यूनिट बनाने की प्लानिंग की गई है।

Norton V4CR स्पेसिफिकेशन : आपकी जानकारी के लिए बता दें इसे अधिक पॉवरफुल बनाने के लिए 1200cc, 72AH V4 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 185bhp और 125Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही इसमें आपकको 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया है जो क्विकशिफ्टर है।

इस बाइक में आगे और पीछे जबरदस्त सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो कॉलिपर्स दिए गए है जो एडवांस टेक्निक पर आधारित है। इसमें ड्राइवर की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।

Norton V4CR को आकर्षक और स्पोर्टी लुक देने के लिए हैंड बिल्ट एल्युमीनियम फ्रेम, टाइटेनियम एग्जास्ट सिस्टम दिया है। इसकी छोटी सी बॉडी और स्टबी टेल बाइक को एक अलग ही लुक देता है। इसमें आपको 15 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक और LED लाइट्स दी गई है।

कंपनी के सीईओ ने कही ये बात : Norton कंपनी के CEO डॉ रॉबर्ट हेन्शल ने कहा है कि, ‘Norton V4CR को बनाने के लिए इंजिनियरिंग और डिजाइन टीमों ने मिलकर शुरुआत से इसका स्कैच बनाया और इसके कांसेप्ट के प्रोडक्शन और बाद में इसे पूरी तरह तैयार करने में हर चीज की सावधानी बरती गई है। इसे बनाने के लिए हम पिछले तीन साल से काम कर रहे है और ये हमारी मेहनत और लगन का ही नतीजा है। इसके सबसे पॉवरफुल और आकर्षक डिजाइन को तैयार कर अब हम खुशी से इसे लॉन्च कर रहे है। ये एक बेहद ही पॉवरफुल और शानदार लुक के साथ तैयार की गई Norton V4CR स्पोर्ट्स बाइक है।