कैसी है TVS की नई Bike Ronin? खरीदने से पहले जान लीजिए खूबियां और कमियां…

TVS Ronin : अगर आप भी अपने लिए नई बाइक खरीदना चाह रहे हैं तो टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS ने हाल ही में TVS Ronin बाइक लॉन्च की है। ये बाइक प्रीमियम सेगमेंट की बताई जा रही है जिसमे आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। लेकिन इसे खरीदने से पहले हम आपको आज इस प्रीमियम बाइक की कुछ खूबियां और कमियां बताने जा रहे है जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

कैसी है डिजाइन : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS Ronin को आकर्षक लुक देने के लिए इसमें छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखा गया है। इसे सुपरबाइक जैसा लुक देने के लिए अपसाइड डाउन फोर्क्स को गोल्डन कलर लिया गया है। TVS ने इसकी हेडलाइट को DRL शेप दिया है जो इसे बाकी बाइक से अलग बनाती है और इसमें सभी लाइट LED दी गई है। लेकिन अगर आप TVS Ronin को पूरी तरह ध्यान से देखेंगे तो लगेगा कि ये अन्य बाइक कंपनियों से प्रेरित है।

बाइक आपको देखने में काफी भारी भरकम लगती है और इसी वजह से इसकी सीट भी आपको साइज में छोटी लगेगी। लेकिन TVS Ronin की राइड को आरामदायक बनाने के लिए इस सीट को खास तौर से बनाया गया है। इसके साथ ही बाइक का कलर और सीट कलर इसे शानदार लुक देता है।

कितना दमदार है इंजन : अगर हम TVS Ronin के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 225.9cc सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक, फोर वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसमें आपको 5-स्पीड गियर मैन्युअल दिया गया है। इसमें आप ब्रेक लीवर और कल्च लीवर को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते है। वहीं इसमें आपको स्लीपर और असिस्ट क्लच दिया गया है।

TVS Ronin की क़ीमत : आपको बता दें TVS Ronin को SS, TD और DS वेरिएन्ट में लॉन्च किया गया है। इसमें SS बेस वेरिएन्ट, TD मिड वेरिएन्ट और DS टॉप वेरिएन्ट है। इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रुपये बताई जा रही है।