Hero पेश किया शानदार माइलेज वाला स्कूटर- कीमत 70 हजार से भी कम, मिलेंगे गजब के फीचर्स….

Hero आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जितनी डिमांड बाइक की रहती है उसी तरह अब स्कूटर की डिमांड भी लोगों ने करना शुरू कर दिया है। स्कूटर से आरामदायक सवारी मिलती है और इसमें बार-बार गियर बदलने की परेशानी भी नहीं होती। बाजार में 110cc से लेकर 125cc तक के स्कूटर Honda, Suzuki, TVS और Hero Motorcorp द्वारा पेश किए जा रहे है।

Hero ने लॉन्च किया Xoom स्कूटर : आपको बता दें कि हाल ही में Hero ने नया स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम Xoom 110 है। Hero कंपनी के इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर में आपको H शेप वाले DRL LED हेडलैंप दिए गए है। इसके अलावा आपको बता दे कि Hero Xoom 110 दुनिया का पहला स्कूटर है जिसमे कॉनरिंग लैंप दिए जा रहे है बल्कि ऐसे लैंप आजकल प्रीमियम बाइक में दिए जाते है।

Hero Xoom स्कूटर के फीचर्स : आपको Hero Xoom 110 स्कूटर में USB चार्जिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बूट लाइट के साथ काफी स्टोरेज, i3s start/stop सिस्टम, कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक, लो फ्यूल इंडिकेटर, टेलीमेट्री डाटा, थेफ़्ट अलार्म और ट्रैक माय व्हीकल आदि शानदर फीचर्स दिए गए है।

Hero Xoom इंजन और माइलेज : आपको Hero द्वारा Xoom 110 में 109cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये इंजन 8bhp और 8.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका वजन 109 किलोग्राम है। इसके साथ ही ये आपको 40-45 किमी प्रति लीटर का माइलेज भी देता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।

Hero Xoom की क़ीमत : Hero Xoom 110 का Lx बेस वेरिएन्ट है जिसकी क़ीमत 69099 से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएन्ट Zx है जिसकी क़ीमत बाजार में 77199 रुपये से शुरू हो जाती है। हमारे द्वारा बताई गई सभी कीमतें राजधानी दिल्ली के एक्स शोरूम प्राइस है। इसके अलावा Hero Xoom 110 का मुकाबला बाजार में Honda Activa, Honda Dio और TVS Jupiter 110 के साथ है।