Nitin Gadkari : अब देश में महज 15 रुपए में मिलेगा पेट्रोल? गडकरी का ऐलान सुनकर झूम उठेंगे!

भाजपा नेता व केन्द्र में मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) ने कहा है कि बहुत जल्द देश के जनता को मिलेगा मात्र 15 रुपय में पेट्रोल । उन्होंने इस बात को कहते हुए कुछ तर्क भी दिए, उन्होंने कहा केन्द्र में जो सरकार है वो चाहती है कि देश के किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं किसान ऊर्जादात भी बने। नितिन गडकरी (Nitin gadkari) राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इन बातों को कहा।

गडकरी (Nitin gadkari) ने कहा हम चाहते हैं कि देश के किसान अन्नदाता ही नहीं बल्की किसान ऊर्जादाता भी बने। उन्होंने आगे कहा कि अब सभी वाहन किसानों से उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा यदि औसतन 60% इथेनॉल और 40% बिजली लेंगे तो जरूर पेट्रोल 15 रूपय में मिलने लगेगा जिससे लोगों को फ़ायदा होगा।

इससे प्रदूषण मुक्त पर्यावरण होगा, देश के बाहर से जो तेल आयात होता है उसमें भी कमी आयेगी। गडकरी ने कहा देश 16 लाख करोड़ रुपय का तेल का आयात करता है। उन्होंने यह बताते हुए दावा किया कि आने वाले दिन में ये पैसा किसानों के घरों में जाएगा।

ऑटो रिक्शा, कार, बस सभी गाडियां जब इथेनॉल से चलेगी तो देश पर से आयात करने का बोझ हटेगा और देश समृद्धि की ओर तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने का कि पिछले 9 वर्षा में देश में मोदीजी के नेतृत्व में प्रगति के रास्ते पर है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भारत में 60 वर्ष तक राज किया गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकीन गरीबी कभी नही हटी हालांकि कांग्रेस के नेताओं की अपनी गरीबी जरूर हट गई है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी समेत अन्य नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Exit mobile version