अब Toll Plaza पर जाम से मिलेगी मुक्ति- सरकार लागू करेंगी GNSS तकनीक, बिना रुके कटेगा पैसा….

Toll Plaza : हम कई बार सफर पर जाते हैं तो हमें नेशनल हाईवे या फिर स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा से जरूर गुजरना पड़ता है। इस दौरान यात्रियों को टोल प्लाजा पर लंबे-लंबे जाम में भी परेशान होना पड़ता है। लेकिन, FASTag तकनीक आने के बाद से यह परेशानी थोड़ी कम हो चुकी है। लेकिन आने वाले समय में यह परेशानी भी खत्म हो जाएगी क्योंकि सरकार टोल प्लाजा को लेकर नई तकनीक शुरू करने वाली है।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में शुक्रवार को बयान दिया है कि टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाले औसत समय में कमी आई है जो पहले 734 सेकंड था, वह अब कम होकर 47 सेकंड रह गया है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि FASTag लगने से नेशनल हाईवे पर टोल कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है।

GNSS से बनेंगे गेट फ्री टोल प्लाजा

जानकारी के अनुसार राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर लगने वाले लंबे जाम को दूर करने के लिए सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि भारत में जल्द ही Global Navigation Satellite System (GNSS) तकनीक पर आधारित गेट फ्री टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। इस योजना पर काम शुरू करने के लिए सरकार ने एक कंसलटेंट नियुक्त कर दिया है।

FASTag से मिली राहत

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये भी बताया कि नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर FASTag प्रणाली लागू होने से टोल पर रुकने वाले औसत समय में कमी आई है। टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत समय को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा एक सर्वे किया गया था जिसमे पता चला है कि पहले गाड़ियों को सामान्य रूप से 734 सेकंड का समय लगता था जो अब कम होकर 47 सेकंड रह गया है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाने के पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, जिससे वाहनों का बिना रुके ही टोल कट जायेगा।