फुल पैसा वसूल होगी नई Hyundai Exter- लुक और फीचर्स से Tata Punch के पसीने छुड़ाएगी!

Hyundai Exter : Hundai एक्सटर एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है जिसमें कार के कई सारे फीचर्स की जानकारी मिल गई है। कंपनी की यह सबसे छोटी SUV इंडियन मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 Airbags मिलने की जानकारी सामने आई थी.

वहीं अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि नई कॉम्पैक्ट SUV के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इसी डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी ग्राहकों को उपलबध भी कराया जाएगा।

कंपनी ने कुल 11,000 रुपये टोकन के साथ इस कार के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। नई एक्सटर कुल 5 वेरिएंट्स में मिलने वाली है और इसके साथ अब विकल्प भी मिलेगा। Hundai एक्सटर की कीमत आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है।

इस नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, ड्यूल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार के साथ सेफ्टी फीचर्स भी पर्याप्त मिलेंगे जिनमें ABS के साथ EBD, ESP, हिल असिस्ट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स शामिल हैं।

वेरिएंट्स और इसके इंजन की जानकारी

नई Hundai एक्सटर के वेरिएंट्स की जानकारी भी लॉन्च से पहले सामने आ गई है। इस कार के साथ 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा कंपनी नई कार को 5 ट्रिम्स – ईएक्स, S, SX, एसएक्स ऑप्शनल और एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट में पेश भी करने वाली है। SX ऑप्शनल कनेक्ट इस रेंज का टॉप वेरिएंट भी होगा।