अब Traffic Challan कटने पर नहीं देने पड़ेंगे पैसे- जानें जारी हुए नए नियम के बारे में सब कुछ

न्यूज़ डेस्क : आज के समय मे अधिकांश लोग कहीं आने-जाने के लिए वाहन रखते हैं। अब साईकल बहुत कम लोगों के पास बच गया है। ऐसे में पहिया और चारपहिया वाहन वालों के लिए काम की खबर है। कई मामलों में देखा गया है की लोगो ने गलत चालान कटवा लिया है।

यदि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपके गाड़ी का चालान (Traffic Challan) काट दें और आपको लागे की आप निर्दोष है। आपने कोई नियम भंग नहीं की है तो आप चैलेंज कर सकते हैं। इसके बाद आपका चलाना कैंसिल हो सकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकते हैं। कई बार लोगों को इस प्रावधान की जानकारी नहीं होती और वे चुप-चुप सह लेते हैं। लेकिन आइये आज जानते हैं विस्तार में।

चालान को कोर्ट में भी चैलेंज किया जा सकता : ट्रैफिक पुलिस से बात ना बनने पर आप गलत चालान को लेकर चैलेंज कोर्ट में भी कर सकते हैं। आपको अदालत में बताना होगा कि आपकी ओर से कोई गलती नहीं की गई है अथवा उस दिन उस स्थान पर नहीं था। ट्रैफिक पुलिस ने किसी गलतफहमी या किसी अन्य कारण से चालान काटा है। यदि न्यायालय को लगता है कि चालान गलत तरीके से भेजा गया है, तो वह इसे रद्द कर देगा और आपको इसे भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

इन तरीकों से रद्द किया जा सकता है चालान : बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग और स्टॉप लाइन से आगे वाहन को रोकने की जानकारी रखने के लिए कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पढ़कर चालान किए जाते हैं। परंतु कई दफा लोगों के वाहन की नंबर प्लेट या तो ठीक से नहीं लिखी होती या नंबर प्लेट पर कीचड़ होने की वजह से गाड़ी का नंबर सही ढंग से प्रदर्शित नहीं होता है, जिसके कारण गलत तरीके से चालान काटे जाते हैं। नंबर प्लेट ठीक से न पढ़ पाने के कारण गलती करने वाले की जगह किसी और का चालान कट जाता है। यदि गलत चालान काटा जाता है तो उसे रद्द भी किया जा सकता है।