आप सभी लोग जानते ही होंगे की भारत में सड़कों पर चलने के लिए केंद्र सरकार (Central government) को टोल टैक्स (Toll Tax) देना पड़ता है. क्योंकि टोल टैक्स के पैसों से ही केंद्र सरकार देश के अलग-अलग क्षेत्र में नई सड़कों का निर्माण करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिसंबर 2000 से नवंबर 2024 तक टोल टैक्स (Toll Tax) से कितनी कमाई हुई होगी. नितिन गडकरी ने इसका जवाब दे दिया है.
दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार को नेशनल हाइवे (National Highway) पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (Public Private Partnership) मॉडल के तहत चलने वाले टोल प्लाजा पर टैक्स के रूप में 1.44 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मोदी सरकार ने फास्टैग (Fastag) के साथ एक एक्स्ट्रा फीचर लेकर आए है, जो इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (Electronic Toll Collection) सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए मुक्त टोलिंग के कार्यान्वयन की शुरुआत की है. गडकरी ने कहा कि वर्तमान में, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) आधारित टोलिंग प्रणाली NH पर कहीं भी चालू नहीं है.
मालूम हो की GNSS एक तरह का Satellite पर आधारित एक आधुनिक तकनीक है, जिसका इस्तेमाल टोल टैक्स (Toll Tax) वसूलने के लिए किया जाएगा. GNSS की मदद से सड़क पर गाड़ी की आवाजाही का ट्रैक किया जाता है, इसके साथ ही दूरी के हिसाब से टोल टैक्स (Toll Tax) काटा जाता है.