Tata Nexon या Hyundai Creta नहीं, बल्कि ये Electric SUV की है सबसे ज्यादा रीसेल वैल्यू, खुद देख लीजिए….

MG ZS Electric Car : जब भी कोई व्यक्ति किसी कार को खरीदने की सोचता है तो उस समय उस कार का माइलेज और उसमें दी गई सेफ्टी को जरूर देखता है और लोग यह भी देखते हैं कि उसकी रीसेल वैल्यू क्या है. क्योंकि जब भी कोई भी व्यक्ति अपनी पुरानी कार को नई कार से अपग्रेड करता है तो उस पुराने मॉडल की एक अच्छी रीसेल वैल्यू मिलना बहुत ही आवश्यक होता है.

एक समय पर पेट्रोल और डीजल कारों की रीसेल वैल्यू का ध्यान रखा जाता था लेकिन अब इलेक्ट्रिक कारों की रिसेल वैल्यू का भी ख्याल रखा जा रहा है. एक रिपोर्ट से यह पता चला है कि Tata Nexon EV और Hyundai Kona EV की रीसेल वैल्यू MG मोटर की ZS EV कार से कम है, इसके साथ ही यह kia seltos और Hyundai Creta से भी इस मामले में काफी अच्छे पड़ती है. आइये इनकी रीसेल वैल्यू के बारे में जानते हैं.

MG ZS Electric Car की रीसेल वैल्यू

रिपोर्ट के मुताबिक MG ZS Electric Car अपनी रीसेल वैल्यू में सबसे आगे है. इस गाड़ी ने Tata की Nexon EV और Hyundai Kona EV को भी पीछे छोड़ दिया है. रीसेल वैल्यू की बात करें तो ZS EV की रीसेल वैल्यू 69% है, Tata Nexon EV की रीसेल वैल्यू 66%, Hyundai Kona की रीसेल वैल्यू 69% है.

पेट्रोल और डीजल वेरिएंट वाली कारों की बात करें तो Hyundai Creta के पैट्रोल वेरिएंट की रीसेल वैल्यू 61% और डीजल वेरिएंट की रीसेल वैल्यू 67% है. Kia Seltos के पैट्रोल वैरिएन्ट की रीसेल वैल्यू 65% और डीजल वेरिएंट की रीसेल वैल्यू 68% है. Tata Nexon EV की बात करें तो इसके पैट्रोल वेरिएंट की रीसेल वैल्यू 67% और डीजल वेरिएंट की रीसेल वैल्यू 77% है.

MG के ZS EV मॉडल के पास मौजूद है यह फीचर

MG की ZS EV भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार है. यह कार लग्जरी कार के साथ-साथ काफी आरामदायक भी है. इस कार में फास्ट चार्जर की सुविधा दी गई है जिससे मात्र 50 मिनट में इसे 80% तक चार्ज किया जा सकता है. Nexon EV की बात करें तो इसका फास्ट चार्जर 60 मिनट में 80% प्रतिशत चार्ज कर देता है. MG की ZS इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 8 सेकेंड में पकड़ लेती है.

इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 141bhp की पावर और 353Nm के टॉर्क का उत्पादन करती है. MG की इस इलेक्ट्रिक कार में तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं जो कि ईको, नार्मल और स्पोर्ट हैं. रेटिंग की बात करें तो क्रैश टेस्ट में दोनों गाड़ी Nexon EV और ZS EV को 5 स्टार की रेटिंग मिली है.