OLA Electric Scooter ने बंद किया ये धांसू वेरिएंट, खरीदने से पहले जान लीजिए….

Ola Electric स्कूटर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. लेकिन अब कंपनी ने अपने मॉडल S1 और S1 एयर की बैटरी के विकल्प बंद कर दिए हैं. अब ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 किलोवाट में ही मिलेंगे. पहले ये विकल्प 2 किलोवाट और 4 किलोवाट में भी मिलते थे लेकिन इन स्कूटर की मांग कम होने की वजह से इन विकल्पों को बंद कर दिया है.

जिन लोगों ने 2 किलोवाट और 4 किलोवाट के लिए बुकिंग की है उन्हें अब 3 किलोवाट का विकल्प चुनना होगा. अगर ग्राहक चाहें तो इसे कैंसिल भी कर सकते हैं और इसके लिए कम्पनी ग्राहक को सारा पैसा वापस भी करेगी. कंपनी इसके लिए ग्राहकों को बैटरी ओनली एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है जो 6999 रुपये की है.

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी कीमतें

पिछले महीने Ola कंपनी ने 35000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, जिससे वह पिछले महीने सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेचने वाली नंबर 1 कंपनी रही. इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 स्कूटर S1, S1 एयर, S1 Pro मिलते हैं लेकिन अब इनकी कीमतें थोड़ी सी महंगी हो गयी हैं.

भारी उद्योग मंत्रालय ने 1 जून से इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की रकम में कमी करते हुए उसे 15000 रुपये प्रति किलोवाट से 10000 रुपये प्रति किलोवाट कर दी है जिस वजह से कुछ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने अपने स्कूटरों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इसलिए यदि अब आप इन स्कूटरों को खरीदना चाहते हैं तो आप को ज्यादा पैसे देने होंगे.

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटरों की नयी कीमतें

इस कम्पनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर है. लेकिन अब इसकी कीमत 1,09,999 रुपये हो गयी है और इसे 2499 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं. इस कंपनी का दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल ओला S1 है जिसका 3 किलोवाट वाला बैटरी पैक 1,29,999 रुपये का है. इस स्कूटर को 2824 रुपये की मासिक EMI देकर खरीद सकते हैं. इस कंपनी का टॉप मॉडल Ola S1 प्रो 1,39,999 रुपये का है और इस मॉडल को 3324 रुपये की मासिक EMI देकर खरीद सकते हैं.

Ola S1 प्रो में मिलने वाले फीचर्स और रेंज

ये मॉडल कंपनी का सबसे टॉप मॉडल है जो 12 रंगों के विकल्प में उपलब्ध है. इस स्कूटर में 7 इंच का TFT डिस्प्ले, हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, रियर मोनो-शॉक मिलते हैं. इस स्कूटर की सिंगल चार्ज पर रेंज 181 किमी तक है. और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम रफ़्तार 116 किमी प्रति घंटा है.