आ गई Maruti की दमदार Alto नए अवतार में- कम कीमत में दिए गए हैं भर-भर के फीचर्स, जानें –

Maruti Alto New Tour H1 : जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कमर्शियल पोर्टफोलियो में अब Alto को भी जोड़ लिया है. हाल ही में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट Tour H1 लॉन्च किया है. जैसा कि आप जानते हैं कंपनी के पास इस समय सेडान, हैचबैक और MPV सहित सभी सेगमेंट में कार उपलब्ध है.

कंपनी ने इस नए मॉडल में नए फीचर्स दिए हैं. एक्स शोरूम में इस मॉडल की शुरुआती कीमत 4,80,500 रुपये रखी गयी है. इस मॉडल में सीएनजी वेरिएंट भी दिया गया है जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 5,70,500 रुपए है. यह मॉडल कंपनी द्वारा तीन रंगों में पेश किया गया है. कंपनी का लांच हुई इस नयी कार को लेकर दावा है कि इसका प्रदर्शन पुराने इंजन की तुलना में ज्यादा बेहतर है और उसका माइलेज भी पहले से अच्छा है.

इस कार से Alto K10 को मिलेगा भरोसा

कंपनी द्वारा पहले से मौजूद मॉडल Alto K10 को इसके द्वारा तैयार किए गए Alto New Tour H1 कमर्शियल सेगमेंट के लिए इसके भरोसे को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. कंपनी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि लांच की गई यह कार 10c इंजन, आकर्षक इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स और नई पीढ़ी की K सीरीज से लैस है.

Tour H1 का परफॉर्मेंस

इस मॉडल का पेट्रोल वेरिएंट 66.6Ps की अधिकतम शक्ति और CNG वेरिएंट 56.6Ps की शक्ति का उत्पादन करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसका पेट्रोल वेरिएंट 89Nm का टॉर्क और CNG वेरिएंट 82.1Nm का टॉर्क उत्पादित करेगा. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल मोड 24.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और S-CNG मोड 34.46 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा.

Tour H1 में दिए गए सेफ्टी फीचर्स

Maruti Suzuki के इस मॉडल में प्री-टेंशनर, फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, डुअल एयर बैग, पीछे के दोनों पैसेंजर और आगे के पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्पीड लिमिटिंग सिस्टम फीचर भी इस मॉडल में देखने को मिलेंगे. कंपनी ने इस मॉडल को तीन रंग मैटेलिक सिल्की सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, और मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे में पेश किया हैं. कमर्शियल सेगमेंट में यह मॉडल एक BS6 कंप्लेंट है.