June Auto Sales : जून में 2% बढ़ी Maruti की बिक्री, जानें – वाकी कंपनी की रिपोर्ट….

June Auto Sales : हर साल की तरह इस बार भी ऑटोमोबाइल कंपनियों के बिक्री के आंकड़े आ चुके हैं और इस बार सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए जून का महीना थोड़ा चिंता का विषय रहा है। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बिक्री के आंकड़े मिले-जुले से रहे हैं। इस बार ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने पहले नंबर पर बाजी मारी है। इसके अलावा आर्टिकल में हम आपको अन्य कंपनियों की बिक्री के आंकड़े बताने जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

बता दें कि मारुति सुजुकी ने जून 2023 में 1.59 लाख कारों की बिक्री की है जबकि पिछले साल जून 2022 में 1.56 लाख कारों की बिक्री हुई थी। इस प्रकार बिक्री में 2% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन जून के महीने में निर्यात की दर 17 फीसदी कम होकर 19,770 यूनिट ही रह गई।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री घटी

इसके अलावा जून 2023 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 26.2 यूनिट गिरकर 580 यूनिट ही रह गई है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की बिक्री पिछले साल जून में 10,051 यूनिट तो जो इस साल 2 फीसदी घटकर 9,850 यूनिट पर आ गई है।

अतुल ऑटो की बिक्री

इसके साथ ही सालाना आधार पर अतुल ऑटो की बिक्री जून 2023 में 30.3 फीसदी घटकर 1267 यूनिट ही रह गई है। इससे पिछले साल जून 2022 में अतुल ऑटो की 1818 यूनिट की बिक्री हुई थी।

SML Isuzu की बिक्री घटी

बता दें जून 2022 में SML Isuzu की बिक्री 1322 यूनिट थी जबकि इस साल जून 2023 में इसकी बिक्री 3 फीसदी कम होकर 1279 यूनिट ही रह गई है।

हुंडई मोटर की बिक्री बढ़ी

इस बार हुंडई मोटर कंपनी की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल जून 2023 में हुंडई मोटर ने 65,601 यूनिट बेचीं है, जबकि पिछले साल जून 2022 में हुंडई मोटर की 62,351 यूनिट ही बिक पाई थी।

MG मोटर की बिक्री में हुई वृद्धि

आपको बता दें तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर इस बार MG मोटर कंपनी की 40 फीसदी यूनिट बढ़कर बिक्री हुई है। इस बार जून 2023 में MG मोटर कंपनी की 5125 यूनिट बिकी है जो पिछले साल के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है।