Creta या फिर Elevate? जानें- किस कार में मिलेगा ज्यादा पावर ट्रांसमिशन….

हाल ही में Honda ने अपनी मोस्ट अवेटेड Honda Elevate SUV को अनविल किया है। इस दौरान होंडा कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस कार की बुकिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी‌। बता दें कि इस कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से माना जा रहा है।

बता दें कि Hyundai Creta एक फूल SUV कार है यदि आप भी हौंडा की Elevate कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर दोनों कार में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर है। हम आपको इस पोस्ट में दोनों कारों के इंजन तथा इंजन कितनी पावर जनरेट करता है इत्यादि के बारे में बताएंगे। हालाकी होंडा Elevate की कीमत पर से अभी पर्दा नहीं उठा है। बताया जा रहा है कि यह कार्य फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी। तब इसकी कीमत भी सामने आएगी।

Honda Elevate vs Hyundai Creta : इंजन तथा ट्रांसमिशन

Hyundai Creta में 1.5 लीटर का पेट्रोल तथा डीजल इंजन मिलता है। बता दें कि यह इंजन 143.8Nm का टार्क तथा 85 किलो वाट का पावर जनरेट करता है। वही इस कार में आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं। वही बात करें Honda Elevate की तो इस कार में आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। वही इस के इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर का i Vtec DOHC पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 145Nm का मैक्सिमम टार्क तथा 89 किलोवाट की पावर जनरेट करता है।

Honda Elevate vs Hyundai Creta सेफ्टी फीचर्स

दोनों कारों के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो Creta में आपको ही EBD के साथ ABS, नियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एमरजैंसी स्टॉप सिगनल, स्पीड अलर्ट सिस्टम, 6 एयरबैग्स और इंजन इमोबिलाइजर मिलता है। वही Honda Elevate की बात की जाए तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, EBD के साथ ABS, हौंडा सेंसिंग, मल्टी एंगल कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honda Elevate vs Hyundai Creta इंटीरियर डिजाइन

बात करें दोनों कारों की डिजाइन के बारे में तो Creta की कार में रियल पार्सल ट्रे, D cut स्टीयरिंग व्हील, रियल विंडो सनशेड, स्मार्ट की के साथ खुलने वाला रिमोट इंजन, एयर प्यूरीफायर, स्मार्ट पैनासोनिक सनरूफ, रियल एसी वेंट्स और ट्रेक्शन कंट्रोल मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है वहीं दूसरी ओर Honda Elevate मैं आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्पले मिलता है। इसके अलावा कार में ब्लूटूथ, यूएसबी, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस एप्पल कारप्ले मिलता है। इस कार में 220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है।

Honda Elevate vs Hyundai Creta कीमत

Honda Elevate को अभी मात्र अनविल किया गया है इस की प्राइस पर अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर Hyundai Creta के बेस वेरिएंट की कीमत 10.85 लाख है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19.20 लाख रुपए तक जाती है।