Mahindra Upcoming SUV: टेस्टिंग के दौरान दिखी Mahindra की नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें- फीचर्स और कीमत

Mahindra Upcoming SUV: Mahindra कंपनी ने साल 2021 में अपना एक मॉडल XUV700 लॉन्च किया था जिसके बाद उन्होंने अपने एक अन्य SUV मॉडल XUV500 को बंद कर दिया था. लेकिन कंपनी ने इस मॉडल को लेकर यह कहा था कि वह इस नेम प्लेट के साथ एक नई मिड साइज SUV लेकर आएगी.

पिछले साल कंपनी ने 5 नई इलेक्ट्रिक SUV पेश की थीं जिसके बारे में उन्होंने बताया था कि उन्हें वह XUV और BE की नेम प्लेट के तहत लेकर आएगी. आपको बता दें XUV 500cc का इलेक्ट्रिक वर्जन और BE.05 कांसेप्ट पर आधारित SUV कंपनी आने वाले समय में पेश कर सकती है.

5 मॉडल किये गए प्रदर्शित

कंपनी ने 5 नए मॉडल 2 रेंज में प्रदर्शित किए थे जिसमें 2 मॉडल XUV रेंज में XUV.e8 और XUV.e9 है और तीन मॉडल Be रेंज में Be.05, Be.07 और Be.09 हैं. आपको बता दें यह सभी SUV INGLO प्लेटफार्म पर डिजाइन और तैयार की गई हैं. हाल ही में इस कंपनी की एक नई मिड साइज SUV को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है और इसको लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह मॉडल Be रेंज का एक हिस्सा हो सकता है हालांकि यह मॉडल एक रंगीन कवर पूरी तरह से ढका हुआ था.

किस तरह का मॉडल किया गया स्पॉट

हाल ही में स्पॉट किया गया मॉडल कांसेप्ट की तुलना में ज्यादा प्रैक्टिकल नजर आता है इसका फ्रंट प्रोफाइल स्टाइल को बरकरार रखते हुए बनाया गया है. इसके बॉडी पैनल को डीप कट्स और एग्रेसिव कर्व्स में टोन्ड करके तैयार किया गया है. यह कार एक धब्बेदार मॉडल में काफी दमदार नजर आ रही है और इस वजह से उसका स्टाइल काफी ज्यादा अलग और स्पोर्टी लग रहा है.

डिजाइन- Mahindra की नई SUV के डिजाइन की बात करें तो इसे एक्सटर्नल रियर व्यू मिरर के साथ पेश किया गया है जो कि BE.05 कांसेप्ट में शामिल नहीं था. इस कांसेप्ट में कैमरा पर आधारित रियर व्यू असेम्बली दी गई थी. इस suv में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, एक जबरदस्त टेलगेट, फुल वाइड LED स्ट्रिप और LED टेल लाइट दी गई है.

पावरट्रेन- इस मॉडल की इलेक्ट्रिक रेंज को डबल मोटर और सिंगल मोटर दोनों ही ड्राइव कंफीग्रेशन में पेश किया जाएगा जो क्रमशः 228-282bhp की पावर और 335-389bhp की पावर उत्पादित करेंगे. कंपनी ने इन कांसेप्ट को प्रदर्शित करते समय यह दावा किया था कि इन्हें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5 से 6 सेकंड का समय लग सकता है. इसमें दिया गया बैटरी पैक 60-80 किलो वाट का हो सकता है.

फीचर्स- इस मॉडल में ब्रेक बाय वायर, एक्टिव सस्पेंशन, ADAS के साथ L2+ ऑटोनॉमस कैपेसिटी का फीचर मिलने की संभावना जताई जा रही है. कंपनी इस मॉडल को अक्टूबर 2025 तक पेश कर सकती है.

इस कार से होगा मुकाबला

Mahindra की इस कार का मुकाबला MG Astor, Hyundai Creta जैसी गाड़ियों से होगा. आपको बता दें Hyundai Creta में फिलहाल डीजल और पेट्रोल वेरिएंट मौजूद है लेकिन कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने की तैयारी कर रही है.