Mahindra Scorpio बनेगी Indian Army काफिले की शान, 1850 यूनिट्स का किया ऑर्डर…

Mahindra Scorpio Classic  : इंडियन आर्मी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहले से ही कई मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं. हालांकि पिछले दिनों खबर आई थी कि महिंद्रा की थार इंडियन आर्मी में शामिल हो सकती है. वही आप महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि इंडियन आर्मी में 1850 यूनिवर्स की डिलीवरी का आर्डर मिल चुका है.

लेकिन इंडियन आर्मी की तरफ से जो आर्डर महिंद्रा एंड महिंद्रा को दिया गया है वह थार को लेकर नहीं बल्कि स्कॉर्पियो क्लासिक के लिए दिया गया है. सेना के लिए खासकर तैयार किया गया महिंद्रा की ओर से इस स्कॉर्पियो क्लासिक की तस्वीर से ही पता चल रहा है कि यह कोई नार्मल स्कॉर्पियो नहीं है. वही कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि यह इसकारपिओ सेना के जवानों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी.

सेना के लिए तैयार की गई स्कॉर्पियो का रंग कुछ ऐसा

बता दें कि इंडियन सेना के लिए खासकर महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा तैयार की गई स्कॉर्पियो क्लासिक का रंग टाटा स्टार जीएस 800 के जैसा ही मैच कैमो ग्रीन कलर का है. खास बात यह है कि यह स्कॉर्पियो पुरानी ग्रील और आयल बिल के साथ-साथ अपने पुराने वर्जन में ही दिखेगी.

हालांकि सामने आए तस्वीर में देखा जा रहा है कि, यह स्कॉर्पियो देखने में कमाल की लग रही है वही कंपनी की ओर से कहा गया कि एक खास तरीके से रिजाइन कर भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है.

सेना की स्कॉर्पियो क्लासिक में क्या होगा फीचर्स

मार्केट में पहले से मौजूद महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को कंपनी ने 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन से लैस किया है. जो 132 पीएस की मैक्सिमम पावर और 300 एमएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. वही फीचर्स के लिहाज से यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. जो इसके रियर व्हील को पावर देने का काम करता है.

लेकिन अभी तक सेना के लिए खासकर तैयार की गई स्कॉर्पियो क्लासिक के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जबकि कयास लगाया जा रहा है कि यह स्कॉर्पियो 4×4 ड्राइवर ट्रेन के साथ 140पीएस की पावर और 320mm का तारक जनरेट कर सकता है.

वही महिंद्रा की ओर से हाल ही में बताया गया कि कंपनी ने अब तक स्कॉर्पियो के 900,000 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. हालांकि वर्तमान समय में कंपनीज स्कॉर्पियो की डिलीवरी दो वैरीअंट के साथ कर रही है एक स्कॉर्पियो एन और दूसरी स्कॉर्पियो क्लासिक है. हालांकि स्कॉर्पियो एंड को नए फीचर्स के साथ और डिजाइन के साथ प्रेस कर मार्केट में उतारा गया जबकि क्लासिक बिना किसी डिजाइन के दमदार अनुभव के लिए पेश है.