Hyundai Discount Offers : हुंडई कार पर पाएं 1 लाख तक की भारी बचत, जानें- किस कार मिल रही है छूट…

Hyundai Motors : भारत में मौजूद तमाम वाहन निर्माता अपने गाड़ियों पर महीने दर महीने ऑफर पेश करते रहते हैं. ऐसे में हर महीने भारी संख्या में लोग वाहनों को खरीद भी रहे हैं. वही अब एक बार फिर हुंडई मोटर द्वारा इसी जुलाई महीने में अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों पर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है.

हालांकि ग्राहक इस ऑफर का लाभ कारपोरेट ऑफर, एक्सचेंज बोनस और नगद छूट पर प्राप्त कर सकते हैं. इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को ₹100000 तक का फायदा हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन-कौन सी कारों पर ऑफर मिल रहा है.

Hyundai Kona Electric

Hyundai motor अपनी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार पर अपने ग्राहकों को ₹100000 तक का छूट दे रही है. इस कार का मुकाबला BYD Atto3 और MG ZS EV से है. इस कार को कंपनी 39.2 KWH लिथियम आयन बैट्री पैक से जोड़ा है.

जो 136 एचपी का पावर और 395 एमएम का पिक टॉर्क जनरेट करने में सफल है. कार में लगी 50 किलो वाट की बैटरी को आप 57 मिनट में आसानी से फूल चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज में यह कार लगभग 452 किलोमीटर का रेंज देती है. जबकि इसकी कीमत एक्स शोरूम 23.84 लाख रुपए है.

HYUNDAI GRAND I10 NIOS

कंपनी अपनी हैचबैक ग्रैंड i10 Nios कार पर अपने ग्राहकों के लिए ₹38000 तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 46 एचपी का पावर नेट करने में सफल है और इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है. जिसकी कीमत एक्स शोरूम 5.73 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.51 लाख रुपए तक जाती है.

Hyundai Aura

Hyundai Motors की हुंडई ऑरा में ठीक i 10 Nios के जैसा ही पवारट्रेन मिलता है. कंपनी अपनी इस कार मॉडल पर कुल ₹33000 तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार्य का मुकाबला मार्केट में मौजूद होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर जैसी कारों से होता है. इसका की शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपए से 8.90 लाख रूपए एक्स शोरूम है.

Hyundai i20

हुंडई मोटर्स अपनी Hyundai i20 पर अपने ग्राहकों के लिए इस महीने ₹20000 तक का ऑफर दे रही है. कंपनी ने इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस किया है. इस कार को आप 7.46 लाख रुपए से लेकर 11.88 लाख रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते है.