Komaki ने लॉन्च किया शानदार Electric Scooter – जानें – कीमत और फीचर्स…

डेस्क : इन दिनो मार्केट में EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ रही है। कई सारी कंपनियों द्वारा कई रेंज में EV मॉडल मार्केट में हैं। इसी बीच कंपनी Komaki अब मार्केट में एक नया एडवांस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-वीलर VENICE ECO लेकर आई है। कंपनी के अनुसार, इसके हाई-स्पीड Electric Scooter सफेद और नीले रंग समेत सात अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। चलिए आपको बताएं इस स्कूटर की खासियत

Komaki का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक और ट्रेंडी वेनिस ईसीओ गार्नेट रेड, सैक्रामेंटो ग्रीन, जेट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, ब्राइट ऑरेंज और सिल्वर क्रोम जैसे कलर ऑप्शन में मौजूद है। ये कलर्स ही इस बाइक को एक स्टाइलिश लुक देती है। इस स्कूटर में आपको टैब जैसे TFT डिस्प्ले देखने मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इससे राइडर्स को बेहतर नेविगेशन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपकोइंटीग्रेटेड म्यूजिक प्लेयर भी मिलेगा।

कोमाकी वेनिस इको ई-स्कूटर को लिथियम फेरो फॉस्फेट (LiPO4) से बनी बैटरी दी गई है। इसी के साथ यह ब्रांड के 11 लो-स्पीड और 6 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स के लाइनअप में भी आ जाएगा । मालूम हो कि LiPO4 सुरक्षित है और कई मामलों में इसमें आग लगने की गुंजाइश भी बहुत कम होती है। ऐसा इसीलिए है क्योंकि इसकी सेल्स में आयरन का इस्तेमाल किया गया है।

Electric Vehicles की सुरक्षा 2000+ साइकल्स के साथ एडवांस BMS/मल्टीपल थर्मल सेंसर/ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ फायर रेजिस्टेंस LFP टेक्नोलॉजी से तय की जाती है।इस नए EV मॉडल को शुरुवाती कीमत है 79,000 रूपए। मालूम हो यह कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है।