Indian Railway : अब नही लेट होगी ट्रेनें – सरकार ने बदल दिया 500 ट्रेनों का टाइम टेबल, जानें – डिटेल..

Indian Railway : रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री को अक्सर ट्रेन के लेट होने की चिंता लगी रहती है। इस बारे में हम आपके लिए बड़ी जानकारी लेकर आए हैं। अब जब भी आप रेल यात्रा करेंगे तो आपको अपनी ट्रेन के स्लो स्पीड और जगह-जगह रुक-रुक कर खड़े हो जाने की दिक्कत के बारे में नहीं सोचना होगा।

वैसे तो रेलवे लगातार सुधार कार्य चलाते रहती है, इसी क्रम में सुधार कार्यक्रमों को जारी रखते हुए रेलवे द्वारा करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं, 65 जोड़ी ट्रेनों को ‘सुपरफास्ट’ की कैटिगरी में भी एड किया गया है। जिसके बाद अब रेलवार ने अपनी संशोधित समय सारिणी में इन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की घोषणा की है।

स्पीड में होगी 5% की बढ़ोतरी : रेल मंत्रालय द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि, “कुल मिलाकर सभी ट्रेनों की औसत स्पीड में लगभग 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जिससे एक्स्ट्रा ट्रेनों के संचालन के लिए करीब पांच प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो गए हैं।” आपको बता दें ये समय सारिणी 1 अक्टूबर से प्रभावी भी कर दी गई है। हालांकि इसकी जानकारी भारतीय रेलवे ने अपनी नई संशोधित समय-सारिणी ‘ट्रेन एट ए ग्लांस (TAG)’ नामक अपनी वेबसाइट पर दी है।

वंदे भारत को भी नई समय सारिणी में शामिल : रेल मंत्रालय के अनुसार साल 2022-23 के दौरान भारतीय रेलवे की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय से चलना और समय पर पहुंचा देने का औसत प्रतिशत 84 फीसदी रहा। यह वर्ष 2019-20 के औसत 75 प्रतिशत समयबद्धता से करीब 9 प्रतिशत अधिक है। जिसके बाद मंत्रालय ने कहा कि नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेनों भी जोड़ा गया है। बता दें हाल में गांधीनगर और मुंबई के बीच बी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है।

बताते चलें कि भारतीय रेलवे करीब 3,240 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करती है। जिनमें इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, युवा एक्सप्रेस, उदय एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

इन मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा देश में करीब 3,000 पैसेंजर ट्रेन और 5,660 उपनगरीय ट्रेनों का संचालन भी किया जाता है। बता दें इन ट्रेनों से रोज लगभग 2.23 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कम करने और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान देशभर में ट्रेनों के 65,000 से ज्यादा फेरे लगाए गए। जिससे करोड़ो लोगो को अपने गंतव्य पर पहुंचने में मदद मिली।