Tata Altroz के सनरूफ वेरिएंट को लेकर जाने 5 ख़ास बातें – आएंगी बहुत ज्यादा काम

Desk : हाल ही में वाहन निर्माता कंपनी Tata Altroz लॉन्च किया है जो कि एक किफायती कीमत में सनरूफ वाली कार है. आपको बता दें यह देश की दूसरी ऐसी हैचबैक कार है जो सबसे सस्ती है और जिसमें सनरूफ ऑफर किया गया है. Altroz के XM+ वेरिएंट में सनरूफ का फीचर मिलता है. अगर आप भी किसी ऐसी हैचबैक कार की की तलाश में है जो एडवांस फीचर से लैस हो तो यह गाड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इस लेख में हम आपको इस वेरिएन्ट से जुड़ी पांच बड़ी बातें बताने वाले हैं.

देश की सबसे सस्ती कार : Hyundai i20 के बाद सनरूफ के फीच वाली Altroz देश की दूसरी हैचबैक कार है जिसका सनरूफ वाला वेरिएंट एक्स शोरूम में 7.90 लाख रुपए में मिल जाता है. आपको बता दें Altroz इस समय देश की सबसे सस्ती कार है.

अन्य वेरिएंट की तुलना में है इतनी महंगी : आप Tata Altroz खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें साधारण मॉडल से यह वैरीअंट आफ 45000 रुपये तक महंगा पड़ सकता है. इसके डार्क एडिशन में भी सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है.

Hyundai i20 से है इतनी सस्ती : Hyundai i20 के मॉडल एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में सनरूफ की सुविधा दी गई है जिनकी एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 9.03 लाख रुपए है. दूसरी ओर Altroz इस समय बाजार में सबसे किफायती और सस्ती कार है जिसकी एक्स शोरूम में कीमत 7.90 लाख रुपए है.

मुकाबला : Tata Altroz का मुकाबला Hyundai i20, Toyota Glanza और Maruti suzuki Baleno से भारतीय बाजार में होता है.

कीमत : Tata Altroz की एक्स शोरूम में शुरूआती कीमत 6.60 लाख रुपये है और इसका टॉप-वेरिएन्ट 10.74 लाख रुपए तक में मिल जाता है. कंपनी ने हाल ही में इसका CNG वर्जन भी पेश किया है. Altroz में जो इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है वह वॉयस कमांड फीचर के साथ उपलब्ध है.