Hector की बोलती बंद करने करने आ रही Kia की ये नई कार, जानें- कब होगा लॉन्च…..

भारती मार्केट में 5 सीटर फैमिली कार बेहद पसंद की जाती है. ऐसे में एक नई kia की Sportage कार मार्केट में एंट्री लेने वाली है. जिसे कंपनी 1999 सीसी की धाकड़ इंजन से लैस कर मार्केट में पेश करने वाली है. जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है. तो आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं..

kia की Sportage में क्या होगा खास ?

  • कंपनी अपनी इस नई कार को टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बड़े टायर के साथ मार्केट में पेश करेगी.
  • इसमें लगा धाकड़ इंजन 181 बीएचपी का पावर और 192 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
  • बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और 6 एयरबैग, सनरूफ दे सकती है.
  • इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक अधिकारी तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 लाख रुपए हो सकता है.
  • इसका मुकाबल मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai Alcazar और MG Hector से होने वाला है.
  • कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके डिलीवरी की घोषणा नही की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है 2024 जुलाई में इसे भारत में पेश सकती है.

Kia Carens जैसी होंगी खूबियां

बता दें कि, मार्केट में कंपनी की Carens पहले से ही 10.45 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ 6 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में मौजूद है. जिसे लोग बेहद पसंद करते है. जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा है. जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसे 216 लीटर बूट स्पेस के साथ 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर से लैस किया है.