कोई नहीं बताएगा Bike का माइलेज बढ़ाने की ये जुगाड़- जान लीजिए हर माह बचेंगे हजारों रुपये

ऑफिस जाना हो या फिर स्कूल या कॉलेज या फिर किसी अन्य  काम पर आज के समय में बाइक इंसान का एक सच्चा साथी बन गया है। जो कि हमारे सभी प्रकार के कामों को पूरा करते हैं। वही, अपना हर समय साथ देने वाली मोटरसाइकिल (Bike) पेट्रोल से चलती है और यदि उसका Mileage कम हो जाए तो यह बात हर किसी को बुरी लगती है।

आज हम आपको बताएंगे कि आपकी बाइक का Mileage कभी भी कम नहीं होगा और आप जितना सोचते हो उससे भी ज्यादा माइलेज बाइक आपको देगी। दरअसल बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बाद आप अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ते हुए देखेंगे। आइए आपको आसान टिप्स के बारे में बताते हैं जिससे कि मोटरसाइकिल का माइलेज ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी बढ़ती है।

सामान्य स्पीड पर चलाएं मोटरसाइकिल

मोटरसाइकिल को एक सामान्य स्पीड से चलाने पर भी मोटरसाइकिल के इंजन की लाइफ बढ़ती है तथा आपको अच्छा Mileage मिलता है। मोटरसाइकिल को कभी भी जरूरत से ज्यादा एक्सीलेटरदेकर ना उठाएं। बाइक को 50 से 70 KM प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से ही चलाएं।

समय पर करवाते रहे सर्विस

आपको एक निश्चित समय अंतराल के साथ समय-समय पर मोटरसाइकिल की सर्विस करवा लेनी चाहिए। इस दौरान इंजन ऑयल, एयर फिल्टर और ऑयल फिल्टर को बदल वाले। इसके अलावा चैन स्पॉकेट को भी चेक करा कर उसमें oil करवा ले। सामान्य तौर पर बाइक की सर्विस हर 5000 किलोमीटर या 6 महीने में करा लेनी चाहिए। जिससे कि बाइक का माइलेज भी बढ़ेगा और आपकी बाइक बिल्कुल स्मूथ चलेगी।

बाइक को धूप में खड़ी ना करें

कभी भी बाइक को धूप में खड़ी ना करें। धूप में खड़ी हुई बाइक गर्म हो जाती है तथा पेट्रोल वह इवॉपरेट होता है जिससे कि मोटरसाइकिल का रंग भी खराब होता है और माइलेज भी कम आता है।

सही गियर में चलाए बाइक

बाइक चलाते समय स्पीड के हिसाब से गियर का चयन करते रहे। हमेशा सही गियर में ही बाइक को चलाएं। तेज स्पीड में चौथे या पांचवें गियर पर गाड़ी चलाएं तो वही कम स्पीड में 2 – 3 गियर में। इससे भी बाइक का माइलेज बढ़ेगा और फ्यूल का कंजक्शन सही मात्रा में होगा।

टायरों में एयर प्रेशर सही रखें

बाइक के टायरों में सर्दियों के दिनों में 35 पाउंड और गर्मियों में इसे 32 पाउंड एयर प्रेशर रखें। जिससे कि इंजन पर कम लोड पड़ेगा और बाइक अच्छा माइलेज देगी।