Creta की बोलती बंद करने आ रही Renault की ये SUV, जानें- कब होगी लॉन्च और खूबियां

Renault Arkana SUV India Launch:  : त्यौहार के मौके पर अब हर कोई नई कार या बाइक खरीदना चाहेगा। लेकिन कुछ लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक शानदार SUV हो जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ अच्छे से एन्जॉय करे। ऐसे में अब ग्राहकों के लिए कई सारे नए प्रोडक्ट्स मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं और कुछ हो भी चुके है।

हम बात कर रहे है कॉम्पैक्ट और मिडसाइज SUV सेगमेंट वाली कारों की, जिनमें टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा समेत कई और एसयूवी हैं और इनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है।

लेकिन अब इन दमदार SUV को टक्कर देने के लिए मार्केट में रेनो, जीप, निसान और एमजी जैसी कई नई कंपनियां आ चुकी है। इस आर्टिकल में हम आपको आज Renault की नई SUV अरकाना के बारे में बताने जा रहे है जैसे कि इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

मिलेगी स्टाइलिश और कूपे डिजाइन

अगर हम जल्द ही लॉन्च होने वाली Renault Arkana की बात करें तो इसमें 2731mm का व्हीलबेस दिया गया है। साथ ही में इसकी लम्बाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होगी। इसकी ऊंचाई को देखते हुए ये अपने सेगमेंट की कई SUV से ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में बेहतर है। ये काफी स्टाइलिश लुक और कूपे डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाली है। आपको Renault कंपनी की इस SUV के फ्रंट में LED DRL, हेडलैंप, धाँसू क्रोम, फॉग लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स मिलने वाले है। ये सपने सेगमेंट की बेस्ट लुकिंग कार हो सकती है, क्योंकि फ्रंट के साथ ही इसका रियर लुक भी जबरदस्त होने वाला है।

लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल इंजन

अभी तक Renault Arkana के इंटीरियर और फीचर्स की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जानकारी के अनुसार तकनीकी युग के दौरान इसमें काफी खूबियां मिलने वाली है। भारत में लॉन्च होने वाली Renault Arkana 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में लॉन्च किया जा सकता है। पता चला है कि भारत में लॉन्च होने वाली Renault Arkana की संभावित कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी।