मार्केट में लॉन्च हुई ये 400cc वाली धांसू Bike, अब Bullet का क्या होगा? बस इतनी है कीमत….

Triumph Scrambler 400X : देश में युवाओं के बीच बाइक को पसंद की जाती है इसी बीच ट्रायम्फ इंडिया (Triumph India) की और से एक शानदार बाइक पेश की गई है। इस बाइक का नाम स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स (Triumph Scrambler 400X) है। इसे आप 10 हजार रुपए के साथ बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक को चलाने के बाद आप बुलेट को भूल जायेंगे। ट्रायम्फ ने इस साल बजाज ऑटो की मदद से भारत में स्पीड 400 बाइक भी लॉन्च की। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने दोनों बाइक्स में एक ही इंजन का इस्तेमाल किया है। आइये जानते हैं ट्रायम्फ 400X में क्या है खास।

Scrambler 400X की इंजन

Scrambler 400X में कंपनी ने स्पीड 400 वाला ही इंजन इस्तेमाल किया है। यह एक टीआर सीरीज इंजन है जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 398.15cc क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है जो 39.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

फीचर्स और कीमत

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X में कंपनी ने दोनों सस्पेंशन की ट्रैवल को 150 मिमी तक बढ़ा दिया है। स्पीड 400 की तुलना में इसके फ्रंट में 140 मिमी और रियर में 130 मिमी का सस्पेंशन ट्रैवल है। इस बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क ब्रेक है, जबकि रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Scrambler 400X में कंपनी ने 19 इंच के अलॉय व्हील लगाए हैं। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X को 2,62,996 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी जल्द ही अपने सभी आधिकारिक डीलरशिप से इस बाइक की डिलीवरी शुरू करेगी।