Maruti की इस कार के टैंक फुल कराके निकल जाएं, चलाते-चलाते थक जाएंगे, नहीं खत्म होगा पेट्रोल!

Maruti Suzuki : आजकल हर किसी का सपना होता है कि उनके घर में एक कार हो जिसमें पूरा परिवार एक लॉन्ग राइड पर जा सके। लेकिन एक मिडिल क्लास और छोटी फैमिली के लिए कम कीमत में आने वाली और शानदार माइलेज देने वाली कार ही सही रहती है।

ऐसे में आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक सस्ती हैचबैक कार मिल जाती है जिसका नाम Celerio है। इस कार में आप चाहे पेट्रोल का यूज करें चाहे CNG का आपको माइलेज जबरदस्त ही मिलेगा। आपको 1 लीटर पेट्रोल में इसका माइलेज 26.68 किमी तो CNG में आपको 35.60km/kg का माइलेज मिलता है। आइये आपको बताते है इस पर मिल रहे ऑफर के बारे में…..

Maruti Suzuki Celerio ऑफर

इस समय मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी Celerio के अलग-अलग वेरिएंट पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें इस समय Celerio के V, Z, Z+ के मैन्युअल ट्रांसमिशन पर आपको 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

तो वहीं दूसरी तरफ CNG व LXi वेरिएन्ट पर आपको 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इन सभी वेरिएंट पर आपको 15,000 रुपये का एडिशनल बेनिफिट और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Maruti Suzuki Celerio के AMT वेरिएन्ट पर 10,000 रुपये की छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

फुल टैंक में कर सकते है इतना लम्बा सफर

आपको ऊपर ही जानकारी दी जा चुकी है कि Maruti Suzuki Celerio के पेट्रोल वर्जन में आपको 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है। वहीं एक बार इसके फ्यूल टैंक को फुल करवाने पर इसमें 32 लीटर पेट्रोल आता है।

इसलिए एक फुल टैंक में आप दिल्ली से उदयपुर, दिल्ली से भोपाल, दिल्ली से प्रयागराज तो वहीं दिल्ली से श्रीनगर भी जा सकते है। इसके साथ ही सफर के दौरान आपको पेट्रोल डलवाने की चिंता भी नहीं रहेगी। इसके अलावा Maruti Suzuki की Celerio माइलेज के मामले में Maruti की सभी कारों के अलावा Tata, Hyundai सहित दूसरी कंपनियों की कारों से भी आगे है।