Solar Car : ये है भारत की पहली सोलर कार, फुल चार्ज में चलेगी 250Km, कीमत बस इतनी है….

First Solar Car : आपने आज तक सोलर लाइट के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी सोलर कर के बारे में सुना है? लेकिन भारत में पहली सोलर कार (First Solar Car) लॉन्च होने जा रही है जिसकी झलक जल्द ही देखने को मिलेगी।

अब आप बिना पेट्रोल-डीजल के केवल सूरज की रोशनी से भी कर चला सकेंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं कि पुणे स्थित ईवी बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Vayve मोबिलिटी की ये कार आपको कब सड़कों पर देखने को मिलेगी और इसमें क्या फीचर्स होंगे?

Vayve ईवा फीचर्स और रेंज

आपको बता दे यह सोलर कार (First Solar Car) अगले साल 2024 में लॉन्च होगी और 2024 के मध्य तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। इस मॉडर्न कार में दो एडल्ट के साथ एक बच्चा आराम से बैठकर सफर कर सकता है।

इस सोलर कार में आपको 150W रेटेड रूफ पर सोलर पैनल्स का एक बंच मिलेगा, जिससे कार को हर दिन 10 से 12 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। Eva को एक बार फुल चार्ज करते है तो आपको इसमें 250 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

बैटरी और चार्जिंग

इसमें लगी हुई 150W रेटेड रूफ से आपको हर रोज 10 से 12 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जिससे एक महीने में 3000 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज बढ़ती है। इसके अलावा आपको Vayve Eva में 14kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में आपको 250 किलोमीटर की रेंज देती है। आप चाहे तो इसे घर पर लगे हुए बिजली के सॉकेट से केवल 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।

कैसी होगी डिजाइन

भविष्य में लॉन्च होने वाली इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो यह बाजार में मौजूद नॉर्मल कर से बिल्कुल अलग होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सामने की बजाय पीछे की तरफ आपको टॉल बॉडी शेप दिया गया है। इसमें Aero-कवर व्हील्स और आगे व पीछे की तरफ LED लाइट बार में मिनिमलिस्टक डिजाइन देखने को मिलेगी।

सिक्योरिटी फीचर्स

आपको इस सोलर कार में मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड ईवा सोलर कार में IP68 सर्टिफाइड पावरट्रेन मिलेगा। इसके अलावा ड्राइवर की सुरक्षा के लिए एयरबैग्स भी दिए गए है।

देखा जाए तो अब तक इस सोलर कार ने भारतीय बाजार में एंट्री नहीं की है, लेकिन अगले साल तक इसके लॉन्च होने की संभावना है। इसके अलावा जब कंपनी द्वारा इसे लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में पता चल सकेगा।